बड़ा खुलासा! 40,000 से कम की कीमत वाले इस लैपटॉप में मिलती है 8GB रैम, 15.6 इंच की डिस्प्ले व शानदार गेमिंग प्रोसेसर, जाने कीमत
वर्तमान में आपके पास एक लैपटॉप होना अनिवार्य हो गया है क्योंकि इसमें हमारे दैनिक जीवन, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से जुड़ी जानकारियां बड़ी आसानी से प्राप्त हो जाती हैं तो यदि आप अपने लिए काम कीमत में एक लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं तो अब आप बिल्कुल सही जगह आये हैं जहां आज हम आपको Xiaomi RedmiBook 15 Pro Laptop की जानकारी देने वाले हैं, तो आईए जानते हैं, इसके सभी फीचर्स और कीमत को-
Xiaomi RedmiBook 15 Pro Laptop Price in India
Xiaomi RedmiBook 15 Pro Laptop की कीमत की कीमत की बात करें तो यह लैपटॉप आपको भारतीय बाजार में 39,990 की कीमत में प्राप्त होता है जैसे आप ऑनलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं।
Xiaomi RedmiBook 15 Pro Laptop Features
- डिस्प्ले – 15.6 inch
- प्रोसेसर – Intel Core i5-1300H
- ग्राफिक कार्ड – Intel Iris Xe
- रैम – 8 GB
- स्टोरेज – 512 GB
- बैटरी – Li-ion, 4 cell
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Windows 10
डिस्प्ले : Xiaomi RedmiBook 15 Pro लैपटॉप की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 15.6 इंच की LED डिस्प्ले मिलती है जिसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट 141ppiकी पिक्सल डेंसिटी व 1920x1080px का रेजोल्यूशन मिलता है।
रैम एवं स्टोरेज : श्यओमी के इस लैपटॉप में आपको 8GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज प्राप्त होती है इसके साथ ही आप इसकी रैम को 8GB तक और बढ़ा सकते हैं।
प्रोसेसर एवं ऑपरेटिंग सिस्टम : Xiaomi RedmiBook 15 Pro लैपटॉप की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 15.6 इंच लैपटॉप में आपको का Intel Core i5-11300h प्रोसेसर मिलता है
जिसके साथ का Intel Iris Xe ग्रैफिक्स कार्ड उपयोग किया जाता है और यह ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 10 पर कार्य करता है।
बैटरी बैकअप : Xiaomi RedmiBook 15 Pro लैपटॉप में आपको 4 सेल वाली एक Li-Po बैटरी दी जाती है जो 10 घंटे का बैटरी बैकअप देती है और इसमें आपको 65 वाट का फास्ट चार्जर दिया जाता है।
Also Read :- Samsung को मार्केट से खदेड़ देगा Xiaomi का यह फोल्डिंग स्मार्टफोन, जानें सभी खूबियां