Micromax Canvas Plex Tab Features: मात्र ₹11000 में मिल रहा है यह क्वाड कोर प्रोसेसर और 8.0 इंच की डिस्प्ले वाला टैबलेट, जाने फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आप सभी माइक्रोमैक्स कंपनी से तो परिचित होंगे जो की डिजिटल गैजेट्स बनती है और आज हम आपके लिए इस कंपनी के एक शानदार टैबलेट Micromax Canvas Plexकी जानकारी लेकर आए हैं

जो आपको 8.00 इंच की डिस्प्ले और क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ मिलता है, तो आईए जानते हैं इसके सभी फीचर्स और कीमत को –

Micromax Canvas Plex Tab Price in India

माइक्रोमैक्स कंपनी का Micromax Canvas Plex Tab आपको भारतीय मार्केट मैं मात्र 11000 की कीमत में प्राप्त हो जाता है और आप इसे अमेजॉन के माध्यम से भी ऑर्डर कर सकते हैं।

Micromax Canvas Plex Tab Features

  • डिस्प्ले – 8.0 inch
  • रैम – 3 GB
  • प्रोसेसर – MediaTek MT8382
  • स्टोरेज – 32 GB
  • फ्रंट कैमरा – 2 MP
  • रियर कैमरा – 5 MP
  • नेटवर्क – 4G, 3G, 2G
  • बैटरी – 3000 mAh
  • ऑपरेटिंग सिस्टम – Android v5.1

डिस्प्ले : Micromax Canvas Plex Tab में आपको 8.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले जिस्म की 600×1024 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 148ppi की पिक्सल डेंसिटी के साथ शानदार रिफ्रेश रेट प्राप्त होता है।

रैम एवं स्टोरेज : इस टैबलेट में आपको 3GB रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाती है एवं आपको बता दें कि आप इसकी इंटरनल स्टोरेज को और आगे नहीं बढ़ा सकते हैं।

Micromax Canvas Plex Tab Features: मात्र ₹11000 में मिल रहा है यह क्वाड कोर प्रोसेसर और 8.0 इंच की डिस्प्ले वाला टैबलेट, जाने फीचर्स

प्रोसेसर एवं ऑपरेटिंग सिस्टम : Micromax Canvas Plex Tab ऑपरेटिंग सिस्टम Android v5.1 पर आधारित है जिसमें आपको का MediaTek MT8382 प्रोसेसर मिलता है। जो कि यह सब टैबलेट को मल्टीटास्किंग के लिए बहुत ही अच्छे तरीके से सपोर्ट करता है।

कैमरा : माइक्रोमैक्स अपने इस टैबलेट में आपके पीछे की ओर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 5MP का प्राइमरी कैमरा देता है जिसमें की आपको 2592x1944px का रेजोल्यूशन प्राप्त होता है और आपको वीडियो कॉलिंग एवं सेल्फी के लिए 2MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है।

बैटरी बैकअप : Micromax Canvas Plex Tab में आपको 3000 mAh की लिथियम आयन बैटरी प्राप्त होती है जो कि नॉन रिमूवेबल होती है और यह आपके करीब 9 घंटे तक का बैकअप प्रदान करती है एवं इसको चार्ज करने आपको एक नॉर्मल चार्ज प्राप्त होता है।

Also Read :- केवल ₹8799 में मिल रहा 50MP कैमरा, 6GB रैम और 5000 mAh बैटरी वाला यह फोन, जाने सभी फीचर

Leave a Comment