Realme C65 5G Vs Moto G34 5G दोनों में बेहतर बजट 5G फोन कौन सा है?
जैसा कि आप सभी जानते होंगे Realme c65 स्मार्टफोन आधिकारिक तौर पर भारतीय मार्केट में लॉन्च हो चुका है, जो बाजार में उपस्थित सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन में से एक है, और मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला हैंडसेट है।
तो आज की इस लेख में हम स्मार्टफोन की तुलना Moto G34 5G से करने वाले है और यह जानेंगे कि कौन सा फोन बजट के अनुसार ज्यादा अच्छे फीचर्स के साथ प्राप्त हो रहा है, तो आईए जानते हैं दोनों स्मार्टफोन के बारे में-
Realme C65 5G Vs Moto G34 5G Features
Features | Realme C65 5G | Moto G34 5G |
---|---|---|
Display | 6.7 inch | 6.5 inch |
Processor | Media Tek Dimensity 6300 | Qualcomm Snapdragon 694 |
RAM and Storage | 6 GB + 128 GB | 8 GB + 128 GB |
Rear Camera | 50 MP dual | 50 MP + 2 MP |
Front Camera | 8 MP | 16 MP |
Battery and charger | 5000 mAh And 15W | 5000 mAh and 20 W |
Price | ₹10,499 to ₹12,499 | ₹10,999 to ₹11,999 |
Design
जहां तक बात है दोनों स्मार्टफोन की डिजाइन की तो आपको बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोन की डिजाइन बहुत ज्यादा खास नहीं है लेकिन जहां रियलमी के इस फोन में हमें पीछे की ओर एक परिचित गोलाकार मॉड्यूल प्राप्त होता है तो वही मोटरोला के फोन में ओसियन ग्रीन संस्करण मिलता है।
Display
चलिए अब दोनों स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में बात करते हैं तो हमें रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की HD+, आईपीएस डिस्पले मिलती है जिसमें 120H, का रिफ्रेश रेट और 500 nits की ब्राइटनेस को दिया गया है, जबकि मोटरोला इस फोन में हमें 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्पले प्राप्त होती है जिसमें 120 HZ का रिफ्रेश रेट और 650 nits की ब्राइटनेस प्राप्त होती है।
Processor, RAM and Storage
दोनों फोन के प्रोसेसर की बात करें तो जहां हमें रियलमी के इस फोन में Media Tek Dimensity 6300 प्रोसेसर प्राप्त होता है तो वहीं मोटरोला के इस फोन में हमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दियाजाता है, और आपको बता दे की दोनों है स्मार्टफोन में किसी एप्लीकेशन के खुलने और बंद होने की गति लगभग समान है।
और जहां तक बात है दोनों स्मार्टफोन की रैम और स्टोरेज की तो हमें रियलमी के इस फोन में 4GB, 6GB और 8GB रैम ऑप्शन के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है जबकि Moto G34 में हमें 4GB और 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
Camera Quality
चलिए अब दोनों फोंस की कैमरा क्वालिटी पर नजर डालते हैं तो हमें रियलमी के इस फोन में पीछे की ओर 50 MP का प्राइमरी कैमरा एवं 50 MP का एक अन्य कैमरा दिया गया है तथा मोटरोला के इसफोन में हमें 50 MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 2 एमपीका एक अन्य कैमरा मिलता है,
और सेल्फी कैमरा की बात करें तो जहां हमें रियलमी के फोन में 8 MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है तो वही मोटर मिलता है तो वही मोटरोला के इस फोन में 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Battery And Charger
किसी भी स्मार्टफोन के चलने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक चीज उसकी बैटरी बैकअप होती है तो चलिए दोनों फोन के बैटरी बैकअप के बारे में बात करते हैं तो रियलमी के इस फोन में 5000 mAh की बैटरी के साथ 15 W की चार्जिंग कैपेसिटी मिलती है जबकि मोटरोला के फोन में 5000 mAh की बैटरी के साथ 20 W की चार्जिंग कनेक्टिविटी मिलती है जो रियलमी से थोड़ी ज्यादा है।
Realme C65 5G और Moto G34 5G की कीमत
चलिए अब दोनों स्मार्टफोंस की कीमत के बारे में बात करते हैं तो आपको बता दें कि Realme का यह फोन हमें तीन वेरिएंट में मिलता जिनकी कीमत मार्केट में ₹10,499 से ₹12,499 तक है एवं Motorola के इस स्मार्टफोन की कीमत ₹10,999 से ₹11,999 है जो की दो वेरिएंट में प्राप्त होता है।
हमसे जुड़ने के लिए हमें Google News पर फॉलो जरूर करें