8GB रैम, 7040 mAh बैटरी और 5G प्रोसेसर वाला यह टैबलेट मिल रहा बस इतनी कीमत में, देखें फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों आपका हमारे एक और लेख में स्वागत है जहां आज हम बात करेंगे सैमसंग कंपनी के एक शानदार टैबलेट (Samsung Galaxy Tab A9 Plus) के बारे में जिसमें आपको 8GB रैम 5G प्रोसेस और एक दमदार बैटरी बैकअप के साथ 11 इंच की डिस्प्ले प्राप्त होती है तो आईए जानते हैं इसके सभी फीचर्स और कीमत को-

Samsung Galaxy Tab A9 Plus Price

Samsung Galaxy Tab A9 Plus की कीमत की बात करें तो यह आपको भारतीय मार्केट में 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज केसाथ ₹23,388 की कीमत में प्राप्तहोता है, और आप इसे amazon.in से भी खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy Tab A9 Plus Features

  • डिस्प्ले – 11.0 inch
  • प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 695
  • रैम – 8 GB
  • स्टोरेज – 128 GB
  • ग्राफिक कार्ड – Adreno 619
  • ऑपरेटिंग सिस्टम – Android V13
  • फ्रंट कैमरा – 5 MP
  • रियर कैमरा – 8MP
  • नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G
  • बैटरी बैकअप – 7040 mAh
  • कलर ऑप्शन – silver, dark blue, grey

डिस्प्ले : सैमसंग के एस 5G Tab की डिस्प्ले की बात करें तो आपको बता दें कि इसमें आपको 11 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसमें आपको 12001920 का रेजोल्यूशन और 206 की पिक्सल डेंसिटी प्राप्त होगी।

रैम एवं स्टोरेज : Samsung Galaxy Tab A9 Plus में आपको 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी और आप ऐसे 128GB इंटरनल स्टोरेज में 103GB स्टोरेज का उपयोग कर पाएंगे एवं आप इसकी इंटरनल स्टोरेज को अपनी सुविधा अनुसार 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

प्रोसेसर एवं ग्राफिक कार्ड: एंड्रॉयड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस टैबलेट में आपको Qualcomm Snapdragon 6695 का प्रोसेसर मिलता है जो की बहुत ही अच्छा मल्टी टास्किंग प्रोसीजर है और इसके साथ आपको इसमें Adreno 619 का ग्रैफिक्स कार्ड मिलता है।

कैमरा : Samsung Galaxy Tab A9 Plus में आपके पीछेकी ओर 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है जिसमें की 3264×2448 Px का रेजोल्यूशन मिलता है और इसके अलावा आपको सेल्फी के लिए 1920x1080px रेजोल्यूशन वाला 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

बैटरी बैकअप : सैमसंग अपने इस टैबलेट में आपको 7040 mAh की शानदार लिथियम आयन बैटरी प्रदान करताहै जो कि नॉन रिमूवेबल होती है और साथही इसमें आपको 15W का USB Type C Port वाला फास्ट चार्ज दिया जाता है।

Samsung Galaxy Tab A9 Plus के कंपीटीटर्स

Samsung Galaxy Tab A9 Plus, 5G टेबलेट के कंपीटीटर्स की बात करें तो भारतीय मार्केट यह टैबलेट लेनेवो के Lenovo Tab M11 टैबलेट और रेडमी के Redmi Pad X 5G 128 GB साथ मुकाबला कर रहा है।

Leave a Comment