धाकड़ 60 MP सेल्फी कैमरा और 5G प्रोसेसर वाला यह फोन बना पाएगा भारत में अपनी जगह, कीमत बस इतनी, जाने फीचर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चीन की लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवेई ने भारतीय मार्केटमें अपनी एक और स्मार्टफोन को लॉन्च करने का विचार बना लिया है और प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपने स्मार्टफोन Huawei Nova 12 Pro को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार इसमें आपको 6. 76 इंच की डिस्प्ले 60 एमपी का सेल्फी कैमरा और एक शानदार बैटरी बैकअप मिलने वाला है तो आईए जानते हैं इसके सभी फीचर्स और कीमत को –

Huawei Nova 12 Pro फोन के लॉन्च डेट की बात की जाए तो प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फोन 31 जुलाई 2024 को भारतीय मार्केट में आ जायेंगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बारे में अपनी ओर से कोई बयान नहीं दिया है।

Huawei Nova 12 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले – 6.76 inch
  • प्रोसेसर – Hisilicon Kirin 9000S
  • ऑपरेटिंग सिस्टम – Android V13
  • रैम – not known
  • स्टोरेज – 256 GB
  • फ्रंट कैमरा – 60 MP, 8 MP
  • रियर कैमरा – 50 MP, 8 MP
  • बैटरी – 4600 mAh
  • नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G

डिस्प्ले : Huawei Nova 12 Pro फोन में आपको 6.76 इंची की OLED डिस्प्ले मिलेगी जिसमें की 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1244×2776 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया जाएगा इसके अलावा इस डिस्प्ले में आपको 450ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलेगी।

रैम एवं स्टोरेज : बात करेंगे इस फोन की रैम और स्टोरेज की तो हमें इसकी रैम के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली लेकिन उपलब्ध जानकारी के अनुसार इसमें आपको 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।

Huawei Nova 12 Pro Launch Date In India: धाकड़ 60 MP सेल्फी कैमरा और 5G प्रोसेसर वाला यह फोन बना पाएगा भारत में अपनी जगह, कीमत बस इतनी, जाने फीचर

प्रोसेसर एवं ग्राफिक्स कार्ड: ऑपरेटिंग सिस्टम Android V13 पर चलने वाल इस स्मार्टफोन में आपको Hisilicon Kirin 9000s का प्रोसेसर दिया जाएगा जो एक लेटेस्ट प्रोसीजर है और साथ ही इसमें आपको Malenoos 910 का ग्रैफिक्स कार्ड मिलेगा।

कैमरा : Huawei Nova 12 Pro फोन में आपके पीछे की ओर ड्यूल कैमरा प्राप्त होंगे जिनमें 50MP और 8MP के कैमरे शामिल है और इन कैमरा में आपको 8192×6144 पिक्सल का इमेज रेजोल्यूशन मिलेगा, इसके अलावा आपको सेल्फी के लिए 60MP और 8MP के ड्यूल सेल्फी कैमरा मिलेंगे।

बैटरी : इस फोन में आपको 4600 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी मिलेगी जो नॉन रिमूवेबल होगी और इसको चार्ज करने के लिए आपको 100W का एक फास्ट चार्जर मिलेगा जो इसे 10 मिनट में 60% चार्ज कर देगा।

किफायती कीमत (संभावित)

Huawei Nova 12 Pro फोन की कीमत की बात करें तो अभी तक इसकी कीमत के बारे में कंपनी द्वारा कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इस प्रकार के अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह फोन भारतीय मार्केट में 46,490 रुपए की कीमत के साथ कदम रख सकता है।

Huawei Nova 12 Pro के कंपीटीटर्स

Huawei Nova 12 Pro फोन की कंपीटीटर्स की बात की बात करें तो हमें मालूम चलता है कि भारतीय मार्केट में आने के बाद इस फोन का मुकाबला Realme C33, Redmi 9i, Redmi 10, Samsung Galaxy A03S, Vivo Y91 स्मार्टफोन के साथ होगा।

Leave a Comment