नमस्कार दोस्तों आपका हमारे एक और लेख में स्वागत है जहां आज हम बात करने वाले एक बेहतरीन स्मार्टफोन Oppo F21 Pro 4G के बारे में जिसमें आपको 4500 mAh बैटरी स्नैपड्रेगन का शानदार प्रोसेसर 8GB रैम और 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है, तो आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और कीमत को-
Oppo F21 Pro 4G Price in India
चलिए सबसे पहले बात करते हैं इस बेहतरीन स्मार्टफोन की कीमत की तो आपको बता दें कि 64MP प्राइमरी कैमरा वाला यह स्मार्टफोन आपको भारतीय मार्केट में 16,899 की कीमत में प्राप्त होता है जिसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।
Oppo F21 Pro 4G Features
- डिस्प्ले – 6.43 inch
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Android V12
- प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 680
- रैम – 8 GB
- स्टोरेज – 128 GB
- फ्रंट कैमरा – 32 MP
- रियर कैमरा – 64 MP, 2 MP, 2 MP
- बैटरी – 4500 mAh
- नेटवर्क – 4G, 3G, 2G
Oppo F21 Pro 4G डिस्प्ले
ओप्पो के इस 4G फोन में आपको 6.43 इंच की डिस्प्ले दी जाती 90Hz का रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया जाता है इसके साथही इसमें आपको 1080×2400 px का रेजोल्यूशन और 430 के Nits की पिक ब्राइटनेस के साथ 409ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलती है।
Oppo F21 Pro 4G रैम एवं स्टोरेज
आपको बताने की इस फोन में आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरी दी जाती है जिसमें से आप 104GB इंटरनल स्टोरेज का उपयोग कर सकते हैं और इसकी इंटरनल स्टोरेज को 1tb तक अपनी इच्छा अनुसार बढ़ा सकते हैं।
Oppo F21 Pro 4G प्रोसेसर
जहां तक बात है इस 4G फोन के प्रोसेसर की तो आपको इसमें Adreno 610 के ग्रैफिक्स कार्ड के साथ Qualcomm Snapdragon 680 का प्रोसेसर दिया जाता है जो की एक बेहतरीन प्रोसेसर है और यह स्मार्टफोन Android V12 पर आधारित है।
Oppo F21 Pro 4G कैमरा क्वालिटी
जहां तक बात है इस फोन की कैमरा क्वालिटी कीतो आपको इसमें 32MP के शानदार वाइड एंगल सेल्फी कैमरा के साथ पीछे की और एलईडी फ्लैश लाइट और 64MP, 2MP एवं दो एमपी के कैमरा वाला एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाता है।
Oppo F21 Pro 4G बैटरी बैकअप
इस फोन की बैटरीबैकअप की बात करें तो आपको इसमें 4500 mAh के Li-Po बैटरी दी जाती है जो नॉन रिमूवेबल होती है और इसकोचार्ज करने के लिए 33w का यूएसबी टाइप सी पोर्ट वाला फास्ट चार्जर दिया जाता है जो की मात्रा 25 मिनट में 50% चार्ज कर देता है।
Oppo F21 Pro 4G कंपीटीटर्स
भारतीय मार्केट में Oppo F21 Pro 4G स्मार्टफोन के अल्टरनेटिव के रूप में Xiaomi Redmi Note 11, Realme Narzo 60, Oppo F19, Oppo Reno 7 जैसे स्मार्टफोन उपलब्ध है।