Vivo Y03 Price In India: ₹7000 से कम में लॉन्च हुआ Vivo का 8 GB रैम और 5000 mAh बैट्री वाला फोन, जाने सभी फीचर्स
दोस्तों आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही वीवो कंपनी द्वारा अपने एक बेहतरीन Vivo Y03 स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है जिसमें आपको 8GB रैम 5000 mAh बैटरी एवं 128 GB इंटरनल स्टोरेज प्राप्त होती है तो आईए जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स और कीमत को-
Vivo Y03 Price In India
वीवो के इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें यह स्मार्टफोन आपको दो वेरिएंट में मैं मिलता है जिसमें कि इसके 4 GB रैम एवं 64 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹6700 और 4 GB रैम एवं 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹8000 रखी गई है।
Vivo Y03 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले – 6.56 inch
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Android V14
- प्रोसेसर – MediaTek Helio G85
- रैम – 4 GB + 4 GB virtual
- स्टोरेज – 64 GB or 128 GB
- फ्रंट कैमरा – 5 MP
- रियर कैमरा – 13 MP
- नेटवर्क – 4G, 3G, 2G
- बैटरी – 5000 mAh
Vivo Y03 की डिस्प्ले
वीवो के इस फोन में आपको 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले प्राप्त होती है जिसमें की 1612×720 का फुल एचडी रेजोल्यूशन दिया जाता है इसके अलावा आपको इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट और 269ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलती है।
Vivo Y03 का प्रोसेसर
बात करेंगे इस फोन के प्रोसेसर की तो आपको इसमें मीडियाटेक हेलिओ g85 प्रोसेसर दिया जाता है जो की एक शानदार प्रोसेसर है और ग्राफिक्स Mali-G52 MP2 के लिए मौजूद है
Vivo Y03 की रैम और स्टोरेज
आपको बता दे की ऐसी स्मार्टफोन में आपको 4GB रैम केसाथ 64GB और 128 GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है इसके साथ ही आपको इसमें 4GB वर्चुअल रैम भी मिलती है
Vivo Y03 की कैमरा क्वालिटी
Vivo Y03 में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया जाता है और इसके अलावा पीछेकी ओर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 13 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है।
Vivo Y03 का बैटरी बैकअप
इस फोन में आपको कंपनी द्वारा 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी दी जाती है जो नॉन रिमूवेबल होती है और इसकोचार्ज करने के लिए 18 W का यूएसबी टाइप सी पोर्ट का चार्जर मिलता है।