Vivo Y02 Discount Offer: मात्र ₹6999 बची है इस ऑक्टा कोर प्रोसेसर वाले 4G स्मार्टफोन की कीमत, अभी बनाएं अपना, कहीं मौका हाथ से निकल ना जाए
क्या आप सस्ती कीमत वाला एक वीवो का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए बहुत ही अच्छा है क्योंकि हाल ही में कंपनी द्वारा अपने बेहतरीन 4G स्मार्टफोन Vivo Y02 पर 1000 का डिस्काउंट ऑफर जारी किया गया
इसके बाद आपको यह फोन बहुत ही कम कीमत में प्राप्त हो जाता है तो आईए जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स को-
Vivo Y02 Price in India
जहां तक बात है Vivo Y02 4G फोन की कीमत की तो यह 4G फोन 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ मार्केट में 7999 की कीमत में उपलब्ध है जिसे की आप फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से भी खरीद सकते हैं।
Vivo Y02 Discount Offer
बात की जाए Vivo Y02 फोन के ऑफर की तो वर्तमान ऑफर के तहत आपको इसमें 1000 का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद 7999 की कीमत वाला यह फोन आपको केवल 6999 की कीमत में प्राप्त होजाएगा।
Vivo Y02T फोन की पूरी जानकारी पाने के लिए क्लिक करें
Vivo Y02 फीचर्स
- डिस्प्ले – 6.51 inch
- रैम – 3 GB
- स्टोरेज – 32 GB
- प्रोसेसर – MediaTek Helio P22 Octa Core
- फ्रंट कैमरा – 5 MP
- रियर कैमरा – 8 MP
- नेटवर्क – 4G, 3G, 2G
- बैटरी – 5000 mAh
- ऑपरेटिंग सिस्टम- Android V12
डिस्प्ले : Vivo Y02 फोन आपको 1600×720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.1 इंच की डिस्प्ले के साथ मिलता है जिसमें आपको एक हाई रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस दी जाती है एवं फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है।
प्रोसेसर : Vivo Y02 फोन में आपको का ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है जो की एक बहुत ही अच्छा प्रोसेसर है एवं मल्टीमीडिया कार्यों को आसानी से हैंडल कर लेता है और साथ ही आप को बता देखिए यह स्मार्टफोन एंड्राइड भी 12 पर आधारित है।
रैम एवं स्टोरेज : Vivo Y02 फोन 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, और आप इस फोन में एक टीवी तक का माइक्रो एसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैमरा : कैमरा क्वालिटी की बात करें तो Vivo Y02 फोन में हमें पीछे की ओर एलईडी फ्लैशलाइट केसाथ 8MP का प्राइमरी कैमरा और सामने की ओर 5MP का फ्रंट मिलता है जिनमें आप हाई रेजोल्यूशन पिक्चर क्वालिटी प्राप्त कर पाते हैं।
बैटरी : Vivo Y02 फोन आपको 5000 mAh की शानदार बैटरी केसाथ मिलने वाला है जिसमें की आपको 18 घंटे की बैटरी बैकअप प्राप्त होगी और साथही इसको चार्ज करने के लिए आपको USB Type C Port वाला नॉर्मल चार्जर मिलता है।
Vivo Y02 की कंपीटीटर्स
वीवो का Vivo Y02 स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में Infinix Smart 8, Samsung Galaxy F04, Redmi A1, Moto E13, Poco C55 स्मार्टफोन के साथ मुकाबला कर रहा है।