Vivo Y02T Discount Offer: मात्र ₹7499 में मिल रहा Vivo का 8GB रैम और 5000 mAh बैटरी वाला फोन, अभी जाने सभी फचर
Vivo Y02T Discount Offer: होली के अवसर को देखते हुए वीवो कंपनी द्वारा अपने एक शानदार 4G स्मार्टफोन Vivo Y02T की कीमतों में बड़ी गिरावट की गई है इसके बाद यह शानदार फोन केवल 7499 की कीमत में प्राप्त हो रहा है,
जिसमें आपको 6.951 इंच की डिस्प्ले 8GB रैम और 5000 mAh का बैटरी बैकअप मिलता है तो आईए जानते हैं इसके सभी फीचर्स को –
Vivo Y02T Price in India
Vivo Y02T 4G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो भारतीय मार्केट में वीवो कंपनी द्वारा अपने इस फोन को 8499 की कीमत के साथ लांच किया गया था और आप इसे ऑनलाइन स्टोर से भी ऑर्डर कर सकते हैं।
Vivo Y02T Discount Offer
बात करें Vivo Y02T फोन के डिस्काउंट ऑफर की तो 8499 की कीमत के साथ लॉन्च हुआ यह फोन वर्तमान में केवल 7499 की कीमत में प्राप्त हो रहा है जिससे कि आपको ₹1000 की बचत होगी।
Vivo Y02T के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले – 6.51 inch
- रैम – 4 GB
- प्रोसेसर – MediaTek Helio P35
- स्टोरेज – 64 Gb
- फ्रंट कैमरा – 5 MP
- रियर कैमरा – 8 MP,
- बैटरी – 5000 mAh
- नेटवर्क – 4G, 3G, 2G
डिस्प्ले : Vivo Y02T फोन में हमें 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है जिसमें 1600x720px का रेजोल्यूशन दिया जाता है जिसके साथ हमें एक हाई रिफ्रेश रेट मिलता है और इस फोन का डिजाइन 2.5डी यूनीबॉडी डिजाइन पर बना है।
रैम एवं स्टोरेज: Vivo Y02T फोन में आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी जाती है और आप इसकी इंटरनल स्टोरेज को करीब 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं एवं इसके साथ ही आप इसमें 4GB वर्चुअल रैम का भी उपयोग कर सकते हैं।
प्रोसेसर : Android V13 पर आधारित यह फोन आपको MediaTek Helio P35 का ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ मिलता है जो की मल्टीमीडिया कार्यों के लिए बहुत ही अच्छा प्रोसेसर माना जाता है।
कैमरा : Vivo Y02T फोन में हमें पीछे की ओर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 8MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है और सामने के लिए हमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसे कार्यों के लिए 5MP का हाई रेजोल्यूशन कैमरा मिलता है।
बैटरी : Vivo Y02T फोन की बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें हमें पावर देने के लिए 5000 माह की बैटरी दी गई है जो कि गरीब 10 घंटे का बैकअप देती है और इसके साथ आपको 10 वाट का नॉर्मल चार्ज दिया जाता है।
Vivo Y02T के कंपीटीटर्स
भारतीय मार्केट में आनेके बाद Vivo Y02T स्मार्टफोन ने Realme Note 50, Realme C13, Oppo A17k, Redmi A3 जैसे स्मार्टफोन के साथ मुकाबला किया है।