खुशखबरी! अब आ गया Realme का यह शानदार बजट फोन, जाने कीमत और फीचर
दोस्त आपको बता दें कि हाल ही में रियलमी कंपनी द्वारा अपने एक और बजट स्मार्टफोन Redmi A3 की घोषणा की गई है जो की 23 फरवरी से भारतीय मार्केट में आना शुरू होगा और इसके, आपको भारतीय मार्केट में चार वेरिएंट मिलेगा तो आईए जानते हैं Redmi A3 स्मार्टफोन के सभी फीचर्स को-
Redmi A3 Price in India
बता दें कि Redmi A3 स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में चार वेरिएंट के साथ आने वाला है जिसमें इसके पहले वेरिएंट जिसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज है वह 599 दूसरा वेरिएंट जिसमें 3 जीबी रैम और 64GB स्टोरेज है वह है आपको 79,299 रुपए और
Redmi A3 स्मार्टफोन का तीसरा वेरिएंट जिसमें 4 जीबी रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज प्राप्त होगी वह 8299 और चौथा वेरिएंट जिसमें 128 जीबी स्टोरेज के साथ 6GB रैम होगी वह 9,299 की कीमत में प्राप्त होगा।
Redmi A3 के स्पेसिफिकेशंस, फीचर
- Display – 6.71 inch , HD+
- Processor – Qualcomm Snapdragon
- RAM – 2GB/3GB /4GB /6GB
- Storage – 32GB/64GB /128GB
- Front camera – 5 MP
- Rear camera – 8 MP
- Battery – 5000 mAh
- Charger – 10 W
- Network – 4G, 3G, 2G
डिस्प्ले – रेडमी कंपनी के Redmi A3 स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में हमें 6.71 इंच की एक HD+ डिस्प्ले प्राप्त होगी जिसमें की 90Hz का रिफ्रेश रेट 1600×700 पिक्सल का रेजोल्यूशन एवं 120Hz का टच सैंपलिंग रेट प्राप्त होगा।
कैमरा क्वालिटी – रेडमी के Redmi A3 स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो रेडमी अपने ऐसे स्मार्टफोन में पीछे की ओर एलइडी लाइट के साथ 8 MP का प्राइमरी कैमरा देगा वही इसमें आपके सामने की ओर 5 MP का कैमरा प्राप्त होगा।
रैम और स्टोरेज – रेडमी कंपनी के Redmi A3 स्मार्टफोन की रैम और स्टोरेज की बात की जाए तो आपको बता दें कि यह हमें चार वेरिएंट के साथ प्राप्त होने वाला है जिसमें कि हमें क्रमशः 2GB, 3GB, 4GB और 6GB रैम के साथ 32GB, 64GB, और 128GB स्टोरेज प्राप्त होगा
बैटरी बैकअप – रेडमी कंपनी के Redmi A3 स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप की बात करें तो हमें इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की एक दमदार बैटरी प्राप्त होगी इसके साथ ही इसमें हमें USB Type C Port वाला 10 वाट का एक नॉर्मल चार्ज प्राप्त होगा।
Also Read :- यह है Oppo का कम कीमत और बेहतरीन फीचर वाला 5G फोन, मिलता है 8GB रैम, DSLR क्वालिटी के कैमरा