Realme V50 Price In India: रियलमी एक बहुत ही लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी है जो कि अपने कम बजट में बेहतरीन स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है और इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए रियलमी कंपनी और भारत में अपने नए स्मार्टफोन रियलमी v50 को लॉन्च करने वाली है जो कि दो वेरिएंट में लॉन्च होगा जिसमें रियलमी v50 और रियल में भी 50s शामिल होंगे तो आज के इस लेख में हम इन्हीं स्मार्टफोन के बारे में आपको जानकारी देंगे तो आईए जानते हैं इन स्मार्टफोन के फीचर्स को
Realme V50 Price In India
अगर आपको स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बताएं तो इस स्मार्टफोन की कीमत भारतीय मार्केट में करीब 13000 रुपए से 16000 रुपए तक हो सकती है और जैसा कि यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लांच होने वाला है तो इसके दोनों वेरिएंट की कीमत हमें अलग-अलग प्राप्त होगी।
Realme V50 Launch Date In India
अब अगर बात करें कि यह स्मार्टफोन हमें भारतीय मार्केट में कब तक प्राप्त हो जाएगा तो प्राप्त हो रही खबरों के अनुसार इस स्मार्टफोन को 14 जनवरी 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया हैं।
Realme V50 Features, Specification
Features | details |
---|---|
Model | Realme V50 |
variant | 2 variant |
Price | Rs. – 13000 to 16000 |
Battery | 5000 mAh |
charger | 35 W fast charger |
rear camera | 50 MP + 13 MP |
front camera | 13 MP |
display | 6.72 inches IPS LCD display |
processor | Mail-G57 MC2 |
sensors | fingerprint sensor, light sensor, compass, gyroscope |
colour option | black, green and white |
Realme V50 Display
रियलमी ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्पले दिया है जिसमें कि हमें 392 ppi का पिक्सल डेंसिटी और 1080×2400 का पिक्सल रेगुलेशन प्राप्त होता है साथ ही इसमें हमें 90 Hz का रिफ्रेश रेट देखने के लिए मिलता है जो कि फोन के गेमिंग और मल्टीमीडिया परफॉर्मेंस को बहुत ही बेहतरीन तरीके से संचालित करता है।
Realme V50 Camera
इस स्मार्टफोन में हमें पीछे की और ड्यूल कैमरा सेटअप प्राप्त होता है जिसमें की 50 MP का वाइल्ड एंगल कैमरा और 13 MP का तेल फोटो कैमरा दिया गया है इसके साथ थी आपको फ्रंट में 13 Mp का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा प्राप्त होता है और आप इन कैमरा की सहायता से बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी में अपने यादगार पलों को संजोकर रख सकते हैं।
Realme V50 Battery Capacity And Charger
वही बात की जाए इस स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप के बारे में तो इसमें हमें रियलमी कंपनी द्वारा 5000 mAh की बड़ी लिथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है जो कि अपने 33 वाट के टाइप सी फास्ट चार्जर के साथ 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है और गिरा से 13 घंटे तक का बैकअप प्रदान करती है।
Also Read: Redmi 13C Launch In India: रेडमी के इस फोन के फीचर्स देख बाकी कंपनियां चिंता में, जाने पूरी डिटेल