12GB RAM वाले इस फोन के आगे सर झुकाते हैं Samsung और OnePlus, कीमत है बस इतनी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo X90 Price In India: नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से हम आपके लिए एक जबरदस्त स्मार्टफोन की जानकारी लेकर उपस्थित है जिसका नाम Vivo X90 है और इस स्मार्टफोन को वीवो कंपनी द्वारा Android V13 के ऊपर आधारित करके तैयार किया गया है जिसमें कि हमें बहुत ही अच्छी क्वालिटी वाले फीचर्स प्राप्त होते हैं तो आगे जानते हैं Vivo X90 के सभी फीचर्स और कीमत को-

Vivo X90 Price In India

वीवो कंपनी के Vivo X90 स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो वो कंपनी का यह स्मार्टफोन आपको दो वेरिएंट के साथ प्राप्त होता है जिसमें की पहली वेरिएंट जिसमें की 8GB रैम की व्यवस्था है वह आपको 61999 और

12gb रैम वाले वेरिएंट की कीमत 64,999/-रूपये पड़ती है इसके साथ ही इसमें वर्तमान में तीन प्रतिशत की छूट मिल रही है जिससे कि आप इन स्मार्टफोन को क्रमशः 59,899 और 62,999 रूपये में खरीद पाएंगे।

इन्‍हें भी जानें

क्या Realme को टक्कर दे पाएगा Vivo का यह फोन, अभी जाने सारे फीचर

Samsung के इस फोन के आगे सलाम करेंगे Vivo और Oppo, जाने सभी फीचर

Vivo X90 Camera

बात करें Vivo X90 स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी को लेकर तो वो कंपनी का यह है स्मार्टफोन हमें पीछे की और एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ट्रिपल कैमरा ऑप्शन में प्राप्त होता है जिनमें की 50 MP का वाइड एंगल कैमरा 12 MP का टेलीफोटो कैमरा और 12 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा इस्तेमाल हुआ है इसके साथ ही इसमें हमें 32 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जाता है।

Vivo X90 Price In India: 12GB RAM वाले इस फोन के आगे सर झुकाते हैं Samsung और OnePlus, कीमत है बस इतनी

Vivo X90 Features, Specification

Vivo X90 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात की जाए तो वो कंपनी में अपना यह स्मार्टफोन Android V13 के ऊपर आधारित करके तैयार किया है जिसमें कि हमें 8GB RAM एवं 12gb RAM ऑप्शन के साथ 256GB internal storage प्रदान की जाती है इसके साथ ही हमें इसमें जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है।

Model nameVivo X90
Price in India₹61,999 to ₹64,999
Variant3
Front camera32 MP
Rear camera50 MP, 12 MP ,12 MP
ProcessorMedia Tek Dimensity 9200
Display6.78 Inch
RAM8GB or 12GB
Storage256 Gb

Vivo X90 Display, Looks

Vivo X90 शानदार स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो वो कंपनी द्वारा अपने ऐसे स्मार्टफोन में 34.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले का उपयोग किया गया है जिसमें कि हमें 1260x2800px के रेजोल्यूशन के साथ 120Hz का जबरदस्त रिफ्रेश रेट प्राप्त होता है।

Vivo X90 Battery And Charger

वीवो कंपनी के Vivo X90 स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की बात की जाए तो वो कंपनी द्वारा अपने इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 4810 mAh की जबरदस्त बैटरी दी जाती है जो की एक बार फुल चार्ज होने के बाद दिनभर कार्य करने में सक्षम है।

Also Read :- Nokia के इस फोन को देखते ही रास्ता छोड़ देते हैं Oppo और Vivo, जाने फीचर्स

Leave a Comment