Infinix Not 50 5G Launch Date In India: दोस्तों एक बार फिर से हम आपके लिए एक शानदार स्मार्टफोन की जानकारी के साथ उपस्थित है जिसे की इंफिनिक्स कंपनी द्वारा बनाया गया है और बहुत ही जल्दी Infinix Not 50 5G भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकता है
जिसमें की आपको 200MP का प्राइमरी कैमरा और 256 GB का स्टोरेज मिल सकता है तो आईए जानते हैं Infinix Not 50 5G स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और कीमत को-
Infinix Not 50 5G Launch Date in India
इंफिनिक्स कंपनी के Infinix Not 50 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की बात करें तो अभी तक कंपनी द्वारा इसकी लॉन्च डेट को देखकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह स्मार्टफोन 2024 में ही भारतीय मार्केट में आ जाएगा:
Infinix Not 50 5G की कीमत
इंफिनिक्स कंपनी के Infinix Not 50 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो प्राप्त हो रही सोशल मीडिया जानकारी के अनुसार इसकी कीमत 14,999 से शुरू हो सकती है।
Infinix Hot 40i की पूरी जानकारी पाने के लिए क्लिक करे
Infinix Not 50 5G के फीचर्स
- नाम – Infinix Not 50 5G
- लॉन्च डेट – 2024 (अनुमानित)
- कीमत – ₹14,999 (अनुमानित)
- डिस्प्ले – 6.5 Inch
- बैटरी – 8000 mAh
- रैम – 8 GB or 12 GB
- स्टोरेज – 256 GB or 512 GB
- प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 888
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, , 2G
- फ्रंट कैमरा – 64 MP
- रियर कैमरा – 200 MP, 8 MP, 2 MP,
Infinix Not 50 5G की डिस्प्ले
Infinix Not 50 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो इंफिनिक्स कंपनी द्वारा अपने स्मार्टफोन में 6.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा रही है जिसमें की 130Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है साथ ही इसमें हमें Gorilla glass Protection प्राप्त होता है।
Infinix Smart 8 Pro की पूरी जानकारी पाने के लिए क्लिक करें
Infinix Not 50 5G की रैम एवं स्टोरेज
Infinix Not 50 5G स्मार्टफोन की रैम एवं स्टोरेज की बात करें तो इसमें हमें दो ऑप्शन प्राप्त होते हैं जिसमें कि पहले ऑप्शन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज व दूसरे ऑप्शन में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज का इस्तेमाल हुआ है।
Infinix Not 50 5G के कैमरा
Infinix Not 50 5G स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में हमें कंपनी द्वारा पीछे की ओर LED flash light के साथ ट्रिपल कैमरा ऑप्शन प्राप्त होता है जिसमें की 200 MP, 8 MP और 2 MP के कैमरे इस्तेमाल हुए हैं साथ इसमें हमें चौथ एमपी का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Infinix GT 10 Pro की पूरी जानकारी पाने के लिए क्लिक करे
Infinix Not 50 5G का बैटरी बैकअप, चार्जर
चलिए Infinix Not 50 5G स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप के बारे में भी बात कर लेते हैं तो प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में इंफिनिक्स कंपनी द्वारा 8000 mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है और साथ ही इसमें हमें एक है पावरफुल चार्जर मिलेगा जो कि ऐसे काम से कम समय में फुल चार्ज कर देगा।