एप्पल के 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले लैपटॉप में मिल रहा ₹27000 का डिस्काउंट, जल्दी करें ऑफर छूट न जाए
Apple Macbook Air M1 Discount Offer: क्या आप एप्पल कंपनी का एक लैपटॉप खरीदने का विचार बना रहे थे परंतु कीमतें अधिक होने के कारण इसे अपना नहीं बना पा रहे थे तो हम आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है जिसके अनुसार
आपको एप्पल कंपनी के Apple Macbook Air M1 लैपटॉप में करीब 27,000 तक का डिस्काउंट मिल रहा है तो आईए जानते हैं इस लैपटॉप के सभी फीचर्स और ऑफर को-
Apple Macbook Air M1 Price in India
Apple Macbook Air M1 लैपटॉप की कीमत की बात की बात करें तो इस लैपटॉप को कंपनी द्वारा दो मॉडल में लॉन्च किया गया था जिसमें कि इसके 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपए और 512gb स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,10,900 रखी गई थी।
Apple Macbook Air M1 Discount Offer
बात करें Apple Macbook Air M1 के डिस्काउंट ऑफर की तो वर्तमान में इसके 256GB ssd स्टोरेज वाली लैपटॉप की ऊपर 21910 तक का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद यह आपको मात्र 77,990 रुपए में प्राप्त हो जाता है,
इसके साथ ही यदि आप एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो इसके बाद आपको इस लैपटॉप 72,990 पड़ जाएगी इसके बाद आपको इसमें कुल ₹26,910 तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं, जो की कोई बुरा ऑफर नहीं है।
Apple Macbook Air M1 फीचर्स
डिस्प्ले : Apple Macbook Air M1 लैपटॉप की बातकी जाए तो इसमें 13.3 इंच की डिस्प्ले मिलती है जिसमें 2560×1600 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 400 nits से की ब्राइटनेस दी जाती है।
रैम एवं स्टोरेज : Apple Macbook Air M1 लैपटॉप में आपको दो अलग-अलग रैम एवं स्टोरेज ऑप्शन प्राप्त होते हैं जिसमें की पहला ऑप्शन 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज हुआ दूसरा ऑप्शन 16GB रैम और 512gb स्टोरेज का है।
प्रोसेसर एवं ग्राफिक्स कार्ड: इस लैपटॉप में आपको बहुत ही अच्छी क्वालिटी के प्रोसेसर एवं ग्रैफिक्स कार्ड मिलते हैं और लांचर के वक्त एप्पल कंपनी द्वारा दावा किया गया था कि इसमें दिया गया सीपीयू पिछले मॉडल की तुलना में 3.5 गुना और जीपीयू 6 गुना तेज काम करता है।
बैटरी बैकअप : Apple Macbook Air M1 लैपटॉप में एक बहुत ही शानदार बैटरी बैकअप दिया जाता है जो कि आपके करीब 18 घंटे तक का जबरदस्त बैकअप प्रदान करता है और साथ ही इसमें आपको macOS वेंचुरा अपडेट प्राप्त हो चुका है।
Also Read :- सैमसंग अपने इन AI फीचर्स वाले तीन लैपटॉप पर दे रहा ₹10,000 तक का डिस्काउंट, जल्दी करें ऑफर सीमित समय के लिए