सैमसंग अपने इन AI फीचर्स वाले तीन लैपटॉप पर दे रहा ₹10,000 तक का डिस्काउंट, जल्दी करें ऑफर सीमित समय के लिए
Samsung Galaxy Book 4 Series Discount Offer: जैसा कि हम जानते हैं भारतीय मार्केट में सैमसंग कंपनी द्वारा अपनी Samsung Galaxy Book 4 सीरीज के लैपटॉप लॉन्च कर दिए गए हैं जिनके बात से यह लोगों के बीच सुर्खियों का कारण बने हुए हैं
और अब हाल ही में कंपनी द्वारा अपने इस सीरीज के तीन स्मार्ट लैपटॉप्स मैं शानदार छूठ का ऑफर जारी किया गया है तो आईए जानते हैं इन लैपटॉप और इनफॉर्मल रहे ऑफर को –
Samsung Galaxy Book 4 Series Discount Offer
सैमसंग कंपनी ने भारतीय बाजार में तीन जबरदस्त लैपटॉप लॉन्च किया हैं जिनमें की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए एआई फीचर्स को भी लैस किया गया है जिनके नाम Samsung Galaxy Book 4 360, Samsung Galaxy Book 4 Pro, और Samsung Galaxy Book 4 Pro 360 है।
बात करेंगे कि डिस्काउंट ऑफर की तो दरअसल कंपनी द्वारा अपनी इन लैपटॉप पर प्री बुकिंग ऑफर की घोषणा की गई थी जो अभी भी उपलब्ध है और आप इसके तहत ₹10000 का इंस्टेंट कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं इन तीनों लैपटॉप के फीचर्स और ऑफर को-
Samsung Galaxy Book 4 360
फीचर्स : इस लैपटॉप के फीचर्स की बात करें तो इसमें 15.6 इंच की डिस्प्ले मिलती है है जिसमें 400 nits की ब्राइटनेस दी जाती है, आपको इसमें 16GB रैम व 512GB/1tb स्टोरेज के सथ i5 प्रोसेसर और 2MP का वेबकैम दिया जाता है।
इसके साथ आपको इसमें स्टूडियो क्वालिटी ड्यूल माइक्रोफोन और AKJ क्वॉड स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया जाता है, 1.46 किलोग्राम वजनी यह लैपटॉप विंडो 11 पर काम करता है और इसमें 68w का चार्जिंग सपोर्ट दिया जाता है।
कीमत और डिस्काउंट ऑफर : इस लैपटॉप कीकीमत की बात करें तो भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 114990 रुपए रखी गई है जो की ग्रे कलर के साथ आता है, बात करें
इसके ऑफर की तो इसमें आपको अभी प्री बुकिंग ऑफर मिल रहा है जिसके तहत आप 10000 तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं और आप 24 महीने तक नो ईएमआई कॉस्ट ऑप्शन भी चुन सकते हैं।
Samsung Galaxy Book 4 Pro
फीचर्स : इस लैपटॉप में आपको 14 इंच और 16 इंच का टच डायनेमिक अमोलेड डिस्पले मिलता है जिसमें 400 nits से की ब्राइटनेस दी जाती है इसके साथ इसमें आपको इंटेल कोर अल्ट्रा 5 और कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर दिए जाते हैं,
इसके अलावा 1.56 किलोग्राम वजनी इस लैपटॉपमें 16GB और 32gb रैम के साथ 512gb और 1tb स्टोरेज ऑप्शन मिलता है इसमें आपको 2MP का फुल एचडी वेबकैम प्राप्त हो जाता और विंडो 11 पर आधारित इस लैपटॉपमें आपको क्रमशः 63W व 68W की चार्जिंग एडाप्टर मिलते हैं।
कीमत और डिस्काउंट ऑफर : इस लैपटॉप की कीमत की बात करें तो यह लैपटॉप हमें भारतीय मार्केट में 1,31,990 रुपए की कीमत में प्राप्त होता है, और वर्तमान में इसमें प्री बुकिंग ऑफर मिल रहा है जिसके तहत आपको 10000 तक का डिस्काउंट प्राप्त हो सकता है
Samsung Galaxy Book 4 Pro 360
फीचर्स : 16 इंच की डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप में आपको इंटेल कोर अल्ट्रा सा प्रोसेसर और 400 nits से की ब्राइटनेस दी जाती है और आपको इसमें 16GB रैम के साथ 512GB अथवा 1TB का स्टोरेज मिलता है और इसमें आपको 65w का चार्जिंग एडाप्टर वह 2MP का एचडी वेबकैम भी दिया जाता है।
कीमत और डिस्काउंट ऑफर : सैमसंग के इस लैपटॉप की कीमत की बात करें तो यह हमें भारतीय मार्केट में 163990 रुपए की कीमत में प्राप्तहोता और वर्तमान में इसमें चला रहे प्री बुकिंग ऑफर के तहत आप इसमें 24 महीने तक नो ईएमआई कॉस्ट ऑप्शन केसाथ ₹10000 का इंस्टेंट कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।