Bajaj का यह स्कूटर CNG अवतार में लगाएगा इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लंका, जाने कीमत
Bajaj Chetak CNG Edition Launch Date In India: दोस्तों आपने कभी ना कभी बजाज कंपनी के चेता की स्कूटर के बारे में सुना होगा या फिर उसे चलाया भी होगा और एक जमाने पर यह स्कूटर भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ करता था।
इन्हीं सब बातों को देखते हुए बजाज कंपनी अब अपने एक स्कूटर Bajaj Chetak CNG Edition को सीएनजी वेरिएंट के साथ एक नए अंदाज में भारतीय मार्केट में पेश करने वाली है जिसके बारे में कुछ जानकारियां निकाल कर सामने आई है तो आईए जानते हैं Bajaj Chetak CNG Edition स्कूटर के बारे में-
Bajaj Chetak CNG Edition Launch Date in the
बजाज कंपनी के Bajaj Chetak CNG Edition स्कूटर के सीएनजी वेरिएंट की लॉन्च डेट की बात की जाए तो अभी तक कंपनी द्वारा इसके बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है परंतु प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार यह वर्ष 2024 के अंत या फिर 2025 की शुरुआत में मार्केट में आ जाएगा।
Bajaj Chetak CNG Edition Features, Specification
बजाज कंपनी के Bajaj Chetak CNG Edition के फीचर्स की बात की जाए तो अभी तक इसके फीचर्स के बारे में बहुत ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई है परंतु प्राप्त हुए सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी शूटर में हमें एक बढ़िया सा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि जैसे बेहतरीन फीचर्स प्राप्त हो सकते हैं।
Model name | Bajaj Chetak CNG Edition |
Price in India | Not known |
Launch Date in India | 2024 to 2025 |
Engine | 110 cc |
Brakes | not known |
Features | Bluetooth connectivity, USB charging port |
Colour option | not known |
Engine, Mileage – बात करें बजाज कंपनी के (Bajaj Chetak CNG Edition) स्कूटर के इंजन को लेकर तो प्राप्त हो रही सोशल मीडिया जानकारी के अनुसार बजाज कंपनी अपने एससी स्कूटर को 110 cc के शानदार इंजन के साथ लांच कर सकती है।
Fortuner के बाद अब इस 7 सीटर SUV के साथ मार्केट में गदर मचाएगी टोयोटा, जाने सभी फीचर्स
Suspension, And Brakes – Bajaj Chetak CNG Edition स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो अभी तक इसके बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है जैसे ही कोई जानकारी प्राप्त होती है हम उसे आपके लिए जल्द से जल्द लाएगे
Bajaj Chetak CNG Edition Price In India
बजाज का Bajaj Chetak CNG Edition स्कूटर किस कीमत पर भारतीय मार्केट में आएगा इसके बारे में अभी तक कंपनी द्वारा कुछ भी नहीं कहा गया है परंतु जिस प्रकार की जानकारियां प्राप्त हो रही हैं उसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह स्कूटर भारतीय मार्केट में अपने पिछले वेरिएंट से थोड़ी अधिक कीमत पर आएगा क्योंकि इसमें बहुत सारे बदलाव करते हुए आधुनिक तकनीक को जोड़ा जाना है।