Best BS6 Cars Under 10 Lakhs In India: इन कारों ने अपनी कम कीमत और दमदार फीचर से बाजार में कर रखा है कब्जा
Best BS6 Cars Under 10 Lakhs In India: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर कुछ समय के बाद मार्केट में हमें कोई ना कोई नई कर प्राप्त हो जाती है और वर्तमान में बाजार में सबसे ज्यादा bs6 कर चल रही है और इस वर्जन में बहुत ज्यादा फीचर देखने के लिए मिलते हैं तो आज के अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद 10 लाख रुपए के अंदर बिकने वाली बेहतरीन bs6 कारों के बारे में जानकारी देंगे तो आईए जानते हैं वह कौन-कौन सी करें हैं
Ranault Kwid
भारतीय बाजार में 10 लाख रुपए से काम में आने वाली यह एक बेहतरीन bs6 कार है जो कि हम में लगभग 22.3 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती है इसके साथ ही इसमें हमें मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन प्राप्त होते हैं साथ ही इसमें चालक को कोई समस्या ना हो इसलिए यह 269 L boot space दिया गया है और बात करें इस कर की कीमत की तो यह कार भारतीय मार्केट में ₹200000 से शुरू है और 4.69 लाख रुपए तक प्राप्त होती है।
Tata Punch
टाटा पंच टाटा की सबसे दमदार गाड़ियों में से एक है और इसकी कीमत की बात करें तो यह हमें बाजार में 5.99 लाख रुपए तक देखने को मिलती है एवं साथी इसमें 1199 सीसी का इंजन लगा हुआ है जो की गाड़ी को एक जबरदस्त पावर प्रदान करता है साथ ही इसमें भी हमें मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन प्राप्त होते हैं एवं यह 18 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Maruti WagonrR
पेट्रोल और सीएनजी की सहायता से चलने वाली यह मारुति की कार हमें मार्केट में 10 लाख से काम की कीमत पर उपलब्ध कर आई जाती है और इसमें भी हम में मैन्युअल एवं ऑटोमेटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं साथ ही इसमें 998 cc से लेकर 1197 cc तक का इंजन देखने को मिलता है एवं यह कार हमें 23 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है।
Hyundai Grand i10 Nios
हुंडई की यह एक दमदार कार है जो कि हमें बाजार में 10 लाख रुपए से काम की कीमत पर प्राप्त होती है एवं इसमें हमें 1197 cc का इंजन मिलता है जो कि इस कार को 62.52 से लेकर 81.5 Bhp की इसके अलावा इस कार में भी हमें मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन प्राप्त होते हैं
Read More: Kawasaki z500 New Bike: की पहली झलक पाते ही लोग खरीदने के लिए हुए पागल, जाने पूरी डिटेल