Boult Audio Marverick Features: नॉइस कैंसिलेशन तकनीक से लैस 35 घंटे प्ले टाइम वाले यह इयरबड्स मिल रहे बस इतने रूपयों में, जाने सभी फीचर्स
जैसा कि आप सभी अपने आसपास देख रहे होंगे कि वर्तमान में इयरबड्स बहुत ही तेजी के साथ लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं और आपको आज हर दूसरा व्यक्ति इनका इस्तेमाल करते हुए मिल जाता है
क्या आप भी अपने लिए कम कीमत में शानदार फीचर्स वाले इयरबड्स ढूंढ रहे हैं तो आज हम जिन इयरबड्स की जानकारी लेकर आए हैं वह आपके लिए बिल्कुल उपयुक्त रहेंगे तो आईए जानते हैं उनके सभी फीचर्स और कीमत को-
Boult Audio Marverick Price in India
Boult Audio Marverick इयरबड्स की कीमत की बात की जाए तो आपको बता दें कि यह एयरपोर्ट से भारतीय मार्केट में 1499 की कीमत में उपलब्ध है और आप इनको अमेजॉन पर भी खरीद सकते हैं।
Boult Audio Marverick Features
- नॉइस कैंसिलेशन – yes
- स्वेट प्रूफ – yes
- फोल्डेबल डिजाइन – yes
- इनलाइन कंट्रोल – yes
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी – 5.2
- कनेक्टिविटी रेंज – 10 miter
- बैटरी बैकअप – Li-ion
- माइक्रोफोन – yes
कनेक्टिविटी : इन इयरबड्स की कनेक्टिविटी की बात की जाए तो आपको इनमें ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी मिलती है जो की 10 मीटर की रेंज में ऑटो पेयरिंग के साथ आती है।
नॉइस कैंसिलेशन: आपको बता दें कि Boult Audio Marverick इयरबड्स से नॉइस कैंसिलेशन तकनीक से लैस है जिसके कारण आपको इसमें अनचाहा शोर नहीं सुनना पड़ता है ।
बैट्री: इन इयरबड्स में कंपनी द्वारा ग्राहक को एक शानदार लिथियम आयन बैट्री दी जाती है जो फुल चार्ज होने के बाद 35 घंटे का प्लेबैक टाइम देती है और साथ ही इसमें आपको यूएसबी टाइप सी पोर्ट का चार्ज दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: जल्द ही मोटरोला भारत में लॉन्च करेगा अपने न्यू ईयरबड्स Moto Buds और Moto Buds Plus, जाने फीचर्स