Fire Boltt Thunder Smartwatch Launch Date In India, Features, Specifications
यदि आप रोज सुबह से जॉगिंग और व्यायाम आदि के लिए जाते हैं और अपनी शारीरिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक स्मार्ट वॉच की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए आज हम एक बहुत ही शानदार वॉच Fire Boltt Thunder की जानकारी लेकर आए हैं
आपको इस स्मार्ट वॉच में फिटनेस ट्रैकिंग के साथ-साथ कॉल रिसीव व ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे स्मार्ट फीचर्स प्राप्त होते हैं तो आईए जानते हैं इस स्मार्ट वॉच के सभी फीचर्स और कीमत को-
Fire Boltt Thunder Smartwatch Launch Date In India
फायरबोल्ट कंपनी की Fire Boltt Thunder स्मार्ट वॉच की लॉन्च डेट की बात करें तो अभी तक कंपनी द्वारा इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है परंतु यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह वर्ष 2024 के अंत तक भारतीय मार्केट में आ जाएगी।
Fire Boltt Thunder की कीमत
Fire Boltt Thunder स्मार्ट वॉच की कीमत की बात करें तो प्राप्त हो रही सोशल मीडिया जानकारी के अनुसार इसकी कीमत भारतीय मार्केट में करीब 2899 रुपए हो सकती है हालांकि अभी तक कंपनी द्वारा इसकी कीमतों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई।
इसे भी पढ़ें:- इस Smartwatch को खरीदने के बाद नहीं पड़ेगी स्मार्टफोन की जरूरत, कीमत बस इतनी
Fire Boltt Thunder के फीचर्स
- नाम – Fire Boltt Thunder
- डिस्प्ले – 1.32 inch
- बैटरी बैकअप – up to 15 days
- ब्लूटूथ – yes
- नेविगेशन – yes
- रिसीव कॉल – yes
- म्यूजिक कंट्रोल – yes
- फाइंड माय फोन – yes
- कीमत – 2,899 (expected)
Fire Boltt Thunder की डिजाइन
Fire Boltt Thunder स्मार्ट वॉच की डिजाइन की बात की जाए तो इसमें आपको एक सर्कुलर व फ्लैट डिजाइन प्राप्त होता है इसके साथ ही आपको इसमें जबरदस्त स्टेनलेस स्टील बॉडी दी जाती है।
Fire Boltt Thunder की डिस्प्ले
बात करें Fire Boltt Thunder स्मार्ट वॉच की डिस्प्ले की तो आपको इस स्मार्ट वॉच में 360×360 पिक्सल की के रेजोल्यूशन वाली 1.32 इंच की डिस्प्ले प्राप्त होती है जिसमें की आपको 386ppi की पिक्सल डेंसिटी दी जाती है।
Fire Boltt Thunder की कनेक्टिविटी
बात करें Fire Boltt Thunder स्मार्ट वॉच की कनेक्टिविटी की तो आपको इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्राप्त होती है इसके साथ ही आपको इस में कॉल रिसीव, म्यूजिक कंट्रोल, फाइंड माय फोन फिटनेस ट्रैकिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।
Fire Boltt Thunder का बैटरी बैकअप
Fire Boltt Thunder स्मार्ट वॉच की बैटरी बैकअप की बात करें तो आपको बता दें कि आपको इसमें बाइक बहुत ही शानदार बैटरी बैकअप मिलने वाला है जिसमें कि आपके करीब 15 से 20 दोनों का बैटरी बैकअप प्राप्त होगा।