Vivo और Redmi को टक्कर देने के लिए Honor ने लांच किया 256 GB स्टोरेज और 5200 mAh बैटरी वाला फोन, जाने लें कीमत
News Desk | Honor Play 50m Release date in india: स्मार्टफोन कंपनी Honor ने अपनी प्ले 50 सीरीज का विस्तार करते हुए हाल ही में अपने Honor Play 50m को मार्केट में लॉन्च किया जिसमें आपको 5200 mAh बैटरी 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल रही है तो चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोनके सभी फीचर और कीमत को-
जाने इस फोन की फीचर
डिस्प्ले : मिली जानकारी अनुसार इस फोन में 720×1612 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें की बेहतरीन ब्राइटनेस भी उपलब्ध है।
रैम एवं स्टोरेज : इस फोन में कंपनी द्वारा 8GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है जिसके कारण आपको इस फोन में अपने डेटा को रखने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
प्रोसेसर : Android V14 के साथ लांच हुए इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर मिल रहा है जो की 2.2 गीगाहर्टज की स्पीड पर कार्य करता है।
कैमरा क्वालिटी : फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी एवं वीडियो कॉलिंग जैसे सभी कार्योंके लिए आपको इस फोन में पीछे की ओर फ्लैशलाइट के साथ तेरा एमपी का प्राइमरी कैमरा और सामने की ओर 5 एमपी का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
108 MP कैमरा और 128 GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Honor 90 Smart 5G, देखें फीचर्स
बैटरी एव चार्जर
रही बात इस फोनकी बैटरी बैकअप की तो इस फोन में आपको 5200 mAh की बैटरी दी गई है जो इसे अपने आप में खास बनाती है और इसको चार्ज करनेके लिए 10 W का चार्जर दिया जा रहा है।
Honor Play 50m Price
इस फोन की कीमत की बात करें तो आपको बता दे कि यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ जिसमें पहले वेरिएंट की कीमत 1499 युआन यानी 17,610 रूपए तो वहीं दूसरी वेरिएंट की कीमत 1999 युआन यानी 22,850 रूपए है।