Huawei Pura 70 Pro Launch Date In India: हुआवेई की Pura 70 सीरीज का यह 50 MP कैमरा और खूबसूरत डिजाइन वाला फोन इस दिन होगा लॉन्च जाने फीचर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mobile News | Huawei Pura 70 Pro Launch Date: दोस्तों आज की हम इस लेख में आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन स्मार्टफोन की जानकारी लाए हैं जिसे की चीनी टेक कंपनी हुआवेई ने तैयार किया है , और इसमें दमदार बैटरी खूबसूरत डिजाइन जैसे बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं।

तो चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं 50 MP प्रायमरी कैमरा एवं सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाले Huawei Pura 70 Pro फोन के फीचर्स एवं लॉन्च डेट के बारे में-

Huawei Pura 70 Pro Features

जहां तक बात है इस फोन के फीचर्स की तो इस फोन में आपको सैटेलाइट कनेक्टिविटी ड्यूल 5G सिम और पानी औरधूल से से बचाने के लिए IP 67 रेटिंग दी गई है, साथ इसमें 100 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Display: इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा 140 हर्ट्स रिफ्रेश रेट और 2500 नेट की ब्राइटनेस के साथ 2844×1260 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है, एवं स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कोर्टमार्शल ग्लास का इस्तेमाल हुआ है,

Processor, RAM And Storage: फोन केप्रोसेसर की बात करे तो इस फोन को ऑपरेट करने के लिए किरोन 9010 प्रोसेसर इस्तेमाल किया था और बेहतरीन ग्राफिक्स कैरियर इसमें 910 जीपीयू उपलब्ध इस स्मार्टफोन, एवं जहां तक बात है इस फोन की रैम और स्टोरेज कीतो आपको बता देगी इसफोन में आपको 12gb रैम के साथ अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं।

Camera Quality: फोन कीकैमरा क़्वालिटी की बात करें तो पता चलता है कि इस फोन में पीछे की ओर 48 MP का प्राइमरी कैमरा एवं 12.5 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है एवं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।

Huawei Pura 70 Pro Launch Date In India: हुआवेई की Pura 70 सीरीज का यह 50 MP कैमरा और खूबसूरत डिजाइन वाला फोन इस दिन होगा लॉन्च जाने फीचर

Battery And Charger: फोन कीकैमरा क्वालिटी और बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन में आपको 4900 माह की बैटरी दी जा रही है जो कि नॉन रिमूवेबल है और उसको चार्ज करने के लिए 100 W का वायर चार्जर और 80 W का वायरलेस चार्जर दिया जा रहा है।

Huawei Pura 70 Pro Price In India

बात करें हुआवेई के इस फोन की कीमत की तो यह फोन हमें मार्केट में तीन अलग-अलग वेरिएंट में मिलता है जिसमें कि पहले वेरिएंट 12gb रैम और 256 G Internal storage वाले फोन की कीमत 6,499 युआन गरीब 74,978 रूपए है। और

इस फोन का दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 512gb मेमोरी ऑप्शन के साथ 699 युवान कारी 82,369 रुपए और तीसरा वाली वेरिएंट 12 जीबी रैम और 1tb स्टोरेज 7999 युवान की कीमत में मिलता है जिसकी कीमत भारतीय रुपए में करीब 92810 रुपए होती है।

Leave a Comment