काशवी गौतम (‍क्रिकेटर) का जीवन परिचय | Kashvee Gautam Biography In Hindi

By Prashant

Published On:

Follow Us
काशवी गौतम (‍क्रिकेटर) का जीवन परिचय | Kashvee Gautam Biography In Hindi

काशवी गौतमका जीवन परिचय, जन्म, उम्र, शिक्षा , शादी, संपत्ति, (Kashvee Gautam Biography In Hindi, Wiki, Family, Age, Parents, Net Worth, Husband, Hobbies, Photos, Sister, WPL, Records, Social Media & More)

कसवी गौतम एक को भर्ती हुई भारतीय महिला क्रिकेटर है जो कि अपनी शानदार बॉलिंग के लिए जानी जाती है और पहली बार वह 2020 में तब सुर्खियों में आई थी जब उन्होंने अंदर-19 ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ खेलते हुए एक पारी में 10 विकेट चटकाए थे।

काशवी पहली ऐसी भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में यह कारनामा करके दिखाया है और उन्होंने अपने इस कारनामे के साथ ही पुरुष गेंदबाजों को भी बहुत पीछे छोड़ दिया है।

साथियों आज के अपने लेख (Kashvee Gautam Biography In Hindi) में हम आपको काशवी गौतम के ऐतिहासिक 10 विकेट लेने से लेकर महिला प्रीमियर लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी बनने तक की पूरी यात्रा के बारे में बताएंगे तो हमारे इसलिए को पूरा जरूर पढ़ें-

काशवी गौतमका जीवन परिचय

नाम (Name)काशवी गौतम
पेशा (Profession)क्रिकेटर – गेंदबाज
जन्म (Date Of Birth)18 अप्रैल 2003
जन्म स्थान (Birth Place)चंडीगढ़, भारत
उम्र (Age)21 वर्ष 2024 के अनुसार
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)चंडीगढ़ ,हरियाणा, भारत
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)12वीं कक्षा (आगे जारी)
शौक (Hobbies)यात्राएं करना, क्रिकेट खेलने
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$2,50,000

काशवी गौतम कौन है? (Who is Kashvee Gautam?)

काशवी गौतम एक युवा भारतीय महिला क्रिकेटर है जिन्होंने एक एक मैच में 10 विकेट लेकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है, और अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ यह कारनामा करने के साथ ही वह भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई है जिन्होंने एक मैच में 10 विकेट लिए हैं।

काशवी गौतम का जन्म एवं शुरुआती जीवन

कश्मीरी गौतम का जन्म चंडीगढ़ के एक हिंदू खत्री परिवार में 18 अप्रैल 2003 को हुआ था और उनका वास्तविक नाम काशवी सुदेश गौतम है।

उनके पिता का नाम सुदेश गौतम है और उनकी मां एक कुशल ग्रहणी है एवं अभी तक हमें उनके भाई बहनों के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है जैसे जानकारी प्राप्त होती है हम उसे आपके लिए जल्द से जल्द अपडेट करेंगे।

काशवी गौतम की शिक्षा (Kashvee Gautam Education Qualification)

काशी गौतम खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी बहुत अच्छी है और उन्होंने हाल ही में अपनी 12वीं कक्षा की शिक्षा को पूरा किया है एवं आगे की शिक्षा को प्राप्त कर रही है।

काशवी गौतम का परिवार (Kashvee Gautam Family)

पिता का नाम (Father’s Name)सुदेश गौतम
माता का नाम (Mother’s Name)नाम ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
पति का नाम (Husband’s Name)अविवाहित

काशवी गौतम की उम्र (Kashvee Gautam Age)

चंडीगढ़ के एक हिंदू खत्री परिवार में जन्मी काशी गौतम वर्ष 2024 के अनुसार 21 वर्ष की हो चुकी है और वह हिंदू धर्म को मानती है।

उम्र (Age)21 वर्ष, 2024 के अनुसार
धर्म (Religion)हिंदू धर्म
जाति (Cast)खत्री हिंदू
नागरिकता (Nationality)भारतीय

काशवी गौतम के बॉयफ्रेंड, शादी (Kashvee Gautam Boyfriend, Marriage)

दोस्तों आपको बता दें कि काशवी गौतम अभी मात्र 20 वर्ष की है जो कि अपनी शिक्षा और करियर की ओर ध्यान दे रही है एवं उनका अभी तक विवाह नहीं हुआ है और ना ही उनके बॉयफ्रेंड के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त हुई है।

यह भी पढ़ें:-

काशवी गौतम वूमेन प्रीमियर लीग 2024 (Kashvee Gautam WPL 2024)

काशी गौतम एक ऐसी क्रिकेटर हैं जिनकी प्रतिभा का कोई जोड़ नहीं है और शायद यही कारण है कि वह अब तक की सबसे ज्यादा महंगी बिकने वाली WPL की खिलाड़ी बन चुकी है ।

काशवी अभी भी एक अनकैप्ड प्लेयर है जिन्होंने भारत के लिए अभी तक कोई मैच नहीं खेल है परंतु उन्हें WPL में मिलने वाली राशि हरमनप्रीत कौर से भी ज्यादा है, और उन्हें गुजरात जाइंट्स द्वारा 2 करोड रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया गया है।

काशवी गौतम (‍क्रिकेटर) का जीवन परिचय | Kashvee Gautam Biography In Hindi

काशवी गौतम की कुल संपत्ति (Kashvee Gautam Net Worth)

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$2,50,000
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹2 करोड़ +
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)वूमेन प्रीमियर लीग, सैलरी आदि

काशवी गौतम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • काशवी गौतम का जन्म और पालन पोषण चंडीगढ़ के एक सामान्य परिवार में हुआ है।
  • वह एक हिंदू परिवार से आती हैं और हिंदू धर्म को मानती हैं।
  • वह अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखती है एवं नियमित वर्कआउट करती हैं।
  • उन्हें बचपन से ही क्रिकेट में बहुत दिलचस्पी रही है।
  • उन्हें जानवरों से भी बहुत लगाव है।
  • उन्होंने अंडर- 14, अंडर -16 और अंडर-19 टीम में पंजाब का प्रतिनिधित्व किया है।
  • उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत पंजाब के साथ की थी।
  • वर्तमान में वह चंडीगढ़ क्रिकेट टीम के लिए खेलता है।
  • वह एक मैच में 10 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला है।
  • उन्हें 2024 वूमेन प्रीमियर लीग के लिए गुजरात जॉइंट्स द्वारा अपनी टीम का हिस्सा बनाया गया है।

काशवी गौतम (Kashvee Gautam Social Meida)

Instagram यहां क्लिक करें
Twitter यहां क्लिक करें
Facebook यहां क्लिक करें

FAQ:

काशवी गौतम का जन्म कब और कहां हुआ?

18 अप्रैल 2003 को चंडीगढ़ में

काशवी गौतम की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार 20 वर्ष

काशवी गौतम की नेटवर्थ कितनी है?

$250000, 2023 के अनुसार

काशवी गौतम के बॉयफ्रेंड कौन है?

ज्ञात नहीं

काशवी गौतम की बहन कौन है?

ज्ञात नहीं

WPL की सबसे महंगी खिलाड़ी कौन है?

2 करोड़ की कीमत के साथ काशवी गौतम

Prashant

मेरा नाम प्रशांत हैं, मैं fistsight.com वेबसाइट के लिए Content Writing का काम करता हूँ. मैं इस वेबसाइट के जरिए ऑटो मोबाइल और टेक्‍नोलॉजी से संंबंधित जानकारी शेयर करता हूँ। और मेरी Official वेबसाइट fistsight.in हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment