यह है Lenovo का अब तक का सबसे महंगा लैपटॉप, फीचर्स ऐसे की Apple को भी घुटनों पर ला दे
दोस्तों अब तक हमने आपको बहुत से मिड बजट और लो बजट लैपटॉप की जानकारियां उपलब्ध कराई है परंतु आज हम आपके लिए एक ऐसे लैपटॉप Lenovo Legion 9i की जानकारी लेकर आए हैं जो की लेनेवो कंपनी का अब तक का सबसे महंगा लैपटॉप है परंतु इसमें इस प्रकार के फीचर से दिए गए हैं कि उनके सामने यह कीमत भी कम पड़ जाती है जैसे कि इसमें दी गई 32GB और 64GB की डबल रैम इस लैपटॉप की परफॉर्मेंस को एक नेक्स्ट लेवल पर ले जाने का कार्य करती हैं इसी प्रकार के इसमें ढेरों फीचर्स जोड़े गए हैं जिसके कारण इसकी कीमत इतनी हो गई है तो आईए जानते हैं ऐसे लैपटॉप के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में-
लेनेवो कंपनी के इस लैपटॉप (Lenovo Legion 9i) की ओरिजिनल कीमत की बात की जाए तो यह लैपटॉप भारतीय बाजार में ₹6,29,890 की कीमत में उपलब्ध है और इसके 13th जेनरेशन वाले का प्राइस इंडिया में ₹450000 है अतः हम यह कह सकते हैं कि यह है आम लैपटॉप के मुकाबले काफी ज्यादा कीमत के साथ उपलब्ध है परंतु यदि आप पैसों की परवाह न करते हुए एक बेहतरीन लैपटॉप लेना चाहते हैं जिसमें की ढ़ेरों फीचर्स उपलब्ध हो तो यह लैपटॉप आपके लिए एक बेस्ट चॉइस साबित हो सकती है।
लेनेवो कंपनी के लैपटॉप Lenovo Legion 9i पर उपलब्ध फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको और भी डिस्काउंट प्राप्त हो सकता है और आप कुछ एसेसरीज को भी खरीद सकते हैं जैसे कि आप सिर्फ ₹1 लगाकर ₹3999 की कीमत वाला को ले सकते हैं इसी प्रकार से आप ₹1299 एक्स्ट्रा कीमत देने पर आपको ₹1800 रुपये वाली Lenovo और ₹3231 रुपये अधिक पे करने पर आपको हेडसेट प्राप्त होता है जिनकी ओरिजिनल प्राइस ₹3594 है अतः इस प्रकार से आप कुछ ज्यादा कीमत देखकर अपने लिए एक फायदे का सौदा प्राप्त कर सकते हैं।
Google Pixel 8 Pro: इस स्मार्टफोन के फीचर्स जानकर भूल जाएंगे iPhone, कीमत मात्र इतनी
चलिए अब लेनेवो कंपनी के लैपटॉप Lenovo Legion 9i के फीचर्स के बारे में बात करते हैं तो आपको बता दें कि यह लैपटॉप 13th जेनरेशन वाला एक लैपटॉप है जिसमें आपको 32GB RAM और 2 Terabyte का SSD प्राप्त होता है इसके साथ ही आपको इसमें 40.64 सेंटीमीटर का लॉन्ग डिस्प्ले दिया गया है जो की 1080p FHD क्वालिटी उपलब्ध है इसके साथ ही इसमें 4 सेल लिथियम पॉलीमर 99.9wh और 330W का AC एडाप्टर उपलब्ध है।
इसके साथ ही लैपटॉप Lenovo Legion 9i में आपको फिंगरप्रिंट रीडर भी प्राप्त होता है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7 2×2 BE & Bluetooth® 5.1 का प्रयोग किया गया है और साथी इसमें एक साल का Legion Ultimate सपोर्ट प्राप्त होता है एवं यह कार्बन ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
यदि लैपटॉप Lenovo Legion 9i के प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें हमें Intel Core i9-13980HX का प्रोसेसर प्राप्त होता है जो की एक बहुत ही अच्छा प्रोसीजर है और इसमें Window 11 Home Single Language 64 का ऑपरेटिंग सिस्टम लगाया गया है जिससे कि यह एक शानदार परफॉर्मेंस आपको दे सके और इस लैपटॉप में NVIDIA® GeForce RTX™ 4090 Laptop GPU 16GB GDDR6 ग्राफिक्स कार्ड उपलब्ध किए गए हैं जिससे कि आपको गेमिंग आदि में बहुत ज्यादा सहायता प्राप्त होती है।
चलिए अब लैपटॉप Lenovo Legion 9i की बैटरी क्वालिटी के बारे में भी बात कर लेते हैं तो आपको बता दें कि इस लैपटॉप हमें 4 सेल लिथियम पॉलीमर से बनी 99.9wh वाली बैटरी प्राप्त होती है जो कि इसे कई घंटे तक सपोर्ट प्रदान करती है इसके साथ ही इसमें हमें 330w का एक एसी एडाप्टर देखने के लिए मिलता है जो कि इस जल्द से जल्द चार्ज करने का कार्य करता है और इसके साथ ही इसे एक बेहतरीन लुक के साथ डिजाइन किया गया है जिसके कारण आप जब भी इसे अपने बैग से बाहर निकलते हैं तो लोग एक बार आपके लैपटॉप की ओर जरूर देखेंगे।