Moto G Power 5G 2024 Launch Date: लॉंन्‍च होने वाला है, मोटोरोला का यह खतरनाक लुक वाला स्मार्टफोन, जानें सभी खूबियां

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Moto G Power 5G 2024 Launch Date: स्मार्टफोन में माता कंपनी मोटोरोला बहुत ही जल्द अपनी पावर सीरीज का एक नया स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करने वाली है इसके फीचर्स एवं डिजाइन को लेकर कुछ खबरें बाहर आई हैं और अगर आप मोटरोला का स्मार्टफोन चलाना पसंद करते हैं और अपने लिए किसी नए स्मार्टफोन की तलाश में है तो यह खबर आपके लिए ही है जिसमें हम आज आपको मोटरोला के न्यू स्मार्टफोन मोटो ग पावर 5G 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे

Moto G Power 5G 2024 Price In India

मोटरोला के ऐसे स्मार्टफोन के लॉन्च डेट के बारे में बात की जाए तो हमें मालूम होता है कि यह है स्मार्टफोन वर्ष 2024 में लॉन्च होगा और वहीं इसकी कीमत के ऊपर नजर डालें तो यह स्मार्टफोन हमें लगभग 29999 के बजट में प्राप्त हो सकता है।

Moto G Power 5G 2024 Display, Looks

मोटोरोला ने अपने ऐसे स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एक बड़े साइज का AMOLED डिस्प्ले दिया है जिसमें कि हमें एक बहुत ही तगड़ा रेजोल्यूशन और पिक्सल डेंसिटी देखने के लिए मिलती है एवं इसके साथी इसमें मिलने वाला 120 हार्ट टच का रिफ्रेश रेट आपको मोबाइल चलाने का एक अलग ही एहसास देता है।

Moto G Power 5G 2024 Launch Date: लॉंन्‍च होने वाला है मोटोरोला का यह खतरनाक लुक वाला स्मार्टफोन, जानें सभी खूबियां

Moto G Power 5G 2024 Features, Specification

Featuresspecification
modelMoto G Power 5G 2024
RAM6 GB
Storage128 GB
battery5000 mAh
chargerfast charger
processorMedia Tek Dimensity 7030
Front camera16 MP
real camera50 MP + 8 MP
network support5G support in India + 4GvoLET, 3G 2G
display6.7 inches AMOLED display
Sensorsfingerprint sensor, light sensor, compass
colour optionnot known
priceexpected – 29,999

Moto G Power 5G 2024 Camera

अगर बात करें मोटरोला के इस नए स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स के बारे में तो इसमें हम में पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें की 150 MP का वाइल्ड एंगल कैमरा और दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा इस्तेमाल किया गया है साथ ही बेहतरीन सेल्फी के लिए इसमें 16 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।

Moto G Power 5G 2024 Processor

चलिए अब बात करते हैं इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर के बारे में तो इसमें हमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 का तगड़ा प्रोसेसर कंपनी द्वारा दिया गया है जो की 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है और आपको एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है

Moto G Power 5G 2024 Battery And Charger

वहीं अगर ऐसे स्मार्टफोन की बैटरी के ऊपर नजर डालें तो हमें मालूम चलता है कि मोटरोला द्वारा अपने इस स्मार्टफोन में 5000 माह की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो कि अपने फास्ट चार्जर के साथ लगभग 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है और करीब 12 घंटे तक का बैकअप प्रदान करती है

Also Read: Amazon Year End Sale: Motorola के इस स्मार्टफोन पर मिल रही ₹10000 की बंपर छूट, नहीं लिया तो बाद में होगा पछतावा

Leave a Comment