Moto G74 Launch Date In India: मोटरोला के इस नए 12 GB रैम और 24 MP सेल्फी कैमरा वाले फोन की डिटेल आई सामने, जाने
दोस्तों अभी हाल ही में मोटरोला कंपनी के Moto G74 स्मार्टफोन की जानकारी निकलकर सामने आई है जिसमें आपको 12GB रैम, 24 MP का सेल्फी कैमरा और 6000 mAh का बैटरी बैकअप मिल सकता है,
तो अगर आप भी इस फोन में इंटरेस्टेड हैं तो हमारे इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े, जिसमें हम आपको इस फोन के बारे में अब तक प्राप्त हुई सभी जानकारियां साझा करेंगे-
Moto G74 Launch Date In India (अनुमानित)
मोटरोला की इस 6000 mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की बात करें तो अभी तक इसके बारे में कुछ भी ऑफीशियली रूप से जारी नहीं हुआ है लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध साइटों से मिली जानकारी के अनुसार यह फोन 12 सितंबर 2024 को भारतीय मार्केट मैं लॉन्च हो सकता है।
Moto G74 की कीमत (अनुमानित)
इस फोन की कीमत के बारे में अभी आपका कोईभी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है लेकिन इस प्रकार के रयूमर्स प्राप्त हुए हैं कि यह फोन भारतीय मार्केट में ₹29,990 की कीमत में आ सकता है और आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी खरीद पाएंगे।
Moto G74 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले – 6.65 inch
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Android V13
- प्रोसेसर – MediaTek Dimensity 1000 MT6889
- रैम – 12 GB
- स्टोरेज – 256 GB
- फ्रंट कैमरा – 24 MP
- रियर कैमरा – 64 MP, 12 MP, 2 MP
- बैटरी – 6000 mAh
- नेटवर्क – 4G, 3G, 2G
- कीमत – 29,990 (expected)
Moto G74 की डिस्प्ले
मोटरोला के 12gb वाले स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच की 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली AMOLED डिस्प्ले प्राप्त होती है इसके साथ ही इस डिस्प्ले में आपको 396ppi की पिक्सल डेंसिटी दी जाती है और यह डिस्प्ले बेजेल लेस होती है।
Moto G74 का प्रोसेसर
जहां तक बात है इस फोन की प्रोसेसर की तो Android V13 पर आधारित एवं Mali-G77 MC9 ग्रैफिक्स कार्ड के साथ चलने वाले इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 1000 MT6889 ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- लॉंन्च होने वाला है, मोटोरोला का यह खतरनाक लुक वाला स्मार्टफोन, जानें सभी खूबियां
Moto G74 की रैम एवं स्टोरेज
अगर आप इसकी रैम और स्टोरेज के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इसके बारे में आपको परेशान होने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसमें आपको 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज प्राप्त हो सकती है और आप इसकी इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाने में सक्षम हो सकते हैं।
Moto G74 की कैमरा क्वालिटी
अब बात करते हैं इस 4G फोन की कैमरा क्वालिटी की तो आपको बता दें कि इसमें आपको सेल्फी के लिए 24MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा इसके अलावा पीछे की और एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 64MP, 12 MP और 2MP के कैमरा वाला एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।
Moto G74 का बैटरी बैकअप
मोटरोला के इस अपकमिंग फोन में आपको 6000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी प्राप्त हो सकती है जो कि नॉन रिमूवेबल होगी और इसको चार्ज करने के लिए USB Type C Port वाला फर्स्ट चार्जर मिल सकता है।
Moto G74 केक कपीटीटर्स
मोटरोला कंपनीके इस फोन के कंपीटीटर्स की बातकी जाए तो हमें इसके कंपीटीटर्स के के रूप में Moto G82, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, Moto G74, Moto X50, Motorola Edge 40 Neo आदि स्मार्टफोन मिल जाते हैं।