New Yamaha R3 Price: इस बाइक के आगे KTM ने टेके अपने घुटने, अभी जाने कीमत और फीचर्स
New Yamaha R3 Price: बाइक निर्माता कंपनी यामाहा ने इंडिया में अपने सेगमेंट का विस्तार करते हुए भारत में अपनी सबसे शक्तिशाली और दमदार लुक वाली बाइक Yamaha R3 को लांच कर दिया है तो अगर आप इस मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को जरूर पढ़ें इसमें हम आपको इस मोटरसाइकिल के बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं
New Yamaha R3 Launch Date, Price In India
साथियों आपको बता दे कि यह भाई की यामाहा द्वारा भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दी गई है और जहां तक बात है इसकी कीमत की तो क्योंकि यह एक सपोर्ट बाइक है अतः इसकी कीमत ₹464 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है।
New Yamaha R3 Features, Specification
यामाहा की इस बाइक के फीचर पर नजर डालें तो इसमें हमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमें की स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, गैर पोजीशन, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट जैसी फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं इसके साथ इसमें हमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं।
Features | description |
Model | New Yamaha R3 |
engine | 321cc |
Brakes | disc brakes |
transmission | 6 speed transmission |
ABS | dual channel ABS |
power | 41.4. Bhp |
Weighy | 150 + Kg |
Fuel tank capacity | not known |
Rivels | TVS Apache RR 310, BMW G310 RR |
Price | Rs. 4.5 lakhs |
New Yamaha R3 Engine, Capacity And Mileage
इस बाइक के इंजन के ऊपर नजर डालें तो इसमें हमें 321 cc का ड्यूल सिलेंडर वाला एक दमदार इंजन प्राप्त होता है जो कि भाई को 41.4 Bhp की शक्ति प्रदान करता है इसके साथ ही इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स जोड़े गए हैं और साथ ही राइडिंग के लिए स्लीपर और एसिस्ट क्लच जैसे फीचर भी हैं।
New Yamaha R3 Suspension And Brakes
चलिए अब बात कर लेते हैं इसके हार्डवेयर और सस्पेंशन के बारे में तो इस बाइक में हमें आगे की ओर यूएसडी टेलीस्कोप एक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनो क्रॉस दिया सस्पेंशन का उपयोग दिखाई देता है इसके साथ ही इसमें बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक जोड़ा गया है साथ ही डुएल चैनल ABS एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं।