स्मार्टफोन के नोकिया कंपनी बहुत ही ज्यादा भारतीय मार्केट में अपने एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Nokia XR21 है और इसके बारे में कंपनी द्वारा कुछ है जानकारियां साझा की गई है जो हम आपको बताने वाले हैं तो आईए जानते हैं Nokia XR21 स्मार्टफोन के बारे में और जानेंगे कि यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में कब तक प्राप्त हो सकता है-
Nokia XR21 Price In India
नोकिया कंपनी के Nokia XR21 स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में करीब 51,190 रुपए की कीमत के साथ आ सकता है हालांकि यह कोई आधिकारिक कीमत नहीं है और इनमें परिवर्तन भी प्राप्त हो सकते हैं।
Nokia XR21 Launch Date In India
वही बात करें नोकिया कंपनी के Nokia XR21 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को लेकर तो अभी तक नोकिया कंपनी द्वारा अपने ऐसे स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है परंतु यह अनुमान लगाए जा रही है कि यह स्मार्टफोन वर्ष 2024 में ही भारतीय मार्केट में आ जाएगा।
Nokia XR21 Features, Specification
Nokia XR21 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात की जाए तो नोकिया कंपनी द्वारा अपने ऐसे स्मार्टफोन में 6.49 इंच की बेहतरीन डिस्प्ले दी गई है साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 695 का प्रोसेसर उपलब्ध है वह आपको इसमें 4800 mAh की बेहतरीन बैटरी प्राप्त होती है इसके साथ ही आपको इसमें 64 MP का बेहतरीन कैमरा वह 5G नेटवर्क की सुविधा दी जाती है।
Model name | Nokia XR21 |
Price in India | ₹51,190 (Expected) |
Launch date in India | 2024 (Expected ) |
Processor | Snapdragon 695 |
Display | 6.49 inches |
Battery | 4800 mAh |
Network | 5G, 4G, 3G, 2G |
RAM | 6 GB |
Storage | 128 GB |
Camera | Front- 16MP Rear- 64 MP+ 8 MP |
Nokia XR21 Display, Looks
Nokia XR21 स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन 6.49 इंच की बेहतरीन IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें की 120Hz का रिफ्रेश रेट हुआ 406ppi की पिक्सल डेंसिटी उपलब्ध होती है वहीं इसमें स्क्रीन की सुरक्षा को देखते हुए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन का इस्तेमाल हुआ है।
गजब फीचर वाले यह 5G फोन मिल रहे ₹10000 से भी कम कीमत में, देखें पूरी लिस्ट
Nokia XR21 Camera
नोकिया कंपनी के Nokia XR21 स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें हमें पीछे की ओर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप प्राप्त होता है जिसमें की 64 MP का प्राइमरी कैमरा और 8 MP का एक अन्य कैमरा इस्तेमाल हुआ है इसके अलावा आपको 16 MP का एक फ्रंट कैमरा प्राप्त होता है।
Nokia XR21 Battery And Charger
चलिए अब आपको Nokia XR21 बेहतरीन स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप के बारे में भी जानकारी दे देते हैं आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा 4800 mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जाना है और साथ ही USB Type C Port वाला एक बेहतरीन फास्ट चार्जर प्राप्त होगा जो इसे जल्द से जल्द चार्ज करने का कार्य करेगा
Also Read :- Hero Xoom 160 Launch Date In India: हीरो के इस स्कूटर ने लगाई बाकी कंपनियों की क्लास, फीचर्स जान डरे सभी