Nubia Flip 5G Launch Date In India: ड्यूल रेल सस्पेंडेंड हिंन्ज और 50MP कैमरे के साथ लांच हुआ Nubia Flip 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आपको नुबिया कंपनी के स्मार्टफोन पसंद है और यदि हॉं तो आपको बता दें कि अभी हाल ही में इस कंपनी द्वारा अपने एक नए 5G स्मार्टफोन Nubia Flip 5G को लांच किया गया है जिसमें कि

आपको 50MP का मुख्य कैमरा, 6.9 इंच की डिस्प्ले व स्नैपड्रेगन का एक शानदार प्रोसेसर दिया जाता है तो आईए जानते हैं Nubia Flip 5G स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और कीमत को-

Nubia Flip 5G Launch Date In India

साथियों Nubia Flip 5G स्मार्टफोन की भारतीय मार्केट में लॉन्च डेट की बात करें तो आपको यह जानकर थोड़ी मायूसी हो सकती है कि यह स्मार्टफोन भारत नहीं आएगा क्योंकि नुबिया कंपनी अपने स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं करती है।

Nubia Flip 5G Price in india

बात करें Nubia Flip 5G स्मार्टफोन की कीमत की तो प्राप्त जानकारी के अनुसार इसकी कीमत बाजार में $599 रखी गई है जो कि लगभग 49,652 रुपए होती है।

Nubia Flip 5G के फीचर्स

  • नाम – Nubia Flip 5G
  • डिस्प्ले – 6.9 inch
  • फ्रंट कैमरा – 16 MP
  • रियर कैमरा – 50 MP, 2 MP
  • बैट्री – 4310 mAh
  • चार्जर – 33W
  • प्रोसेसर – not known
  • कीमत – $599

Nubia Flip 5G की डिस्प्ले

बात करें Nubia Flip 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले की तो आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन आपको 6.9 इंच की फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ प्राप्त होता है इसके अलावा आपको इसमें 446×446 पिक्सल वाली एक 1.4 इंची की गोलाकार डिस्प्ले भी प्राप्त होती है।

Nubia Flip 5G Launch Date In India: ड्यूल रेल सस्पेंडेंड हिंन्ज और 50MP कैमरे के साथ लांच हुआ Nubia Flip 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत

Nubia Flip 5G की रैम एवं स्टोरेज

बात करें Nubia Flip 5G स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज की तो अभी तक कंपनी इस स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज को लेकर कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है जैसे ही जानकारी मिलती है हम उसे आपके लिए अपडेट करेंगे।

Nubia Flip 5G कैमरा क्वालिटी

Nubia Flip 5G स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी की तो आपको इस स्मार्टफोन में पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें की 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का एक अन्य कैमरा होगा इसके अलावा 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

Nubia Flip 5G का बैटरी बैकअप

चलिए अब Nubia Flip 5G के बैटरी बैकअप के बारे में भी बात कर लेते हैं तो आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में आपको 4310 mAh की एक शानदार बैटरी मिलने वाली है और इसके साथ ही आपको इसमें 33W का एक फास्ट चार्जर प्राप्त होगा जो कि इसे तुरंत चार्ज कर देगा।

Leave a Comment