Nubia ला रही 12GB रैम और 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, लांच से पहले जाने सारे फीचर्स
नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए फिर से एक अपकमिंग स्मार्टफोन की जानकारी के साथ उपस्थित हैं जिसे की नुबिया कंपनी ने बनाया है और इसका नाम Nubia Z60 Fold है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको इस स्मार्टफोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा 12 GB की रैम और एक शानदार बैटरी बैकअप प्राप्त होगा तो आईए जानते हैं इसके सभी फीचर्स, लॉन्च डेट एवं कीमत को-
Nubia Z60 Fold लॉन्च डिटेल (अनुमानित)
बात करें इस अपकमिंग 5G स्मार्टफोन यह लॉन्च डेट की तो अभी थे कंपनी द्वारा इसकी लॉन्च डेट को लेकर ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई लेकिन इस प्रकार की अफवाहें फैली हुई है कि यह स्मार्टफोन 30 मई 2024 को भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकता है।
Nubia Z60 Fold की कीमत (अनुमानित)
आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय मार्केट में 48,990 की कीमत के साथ आ सकता है और इसके साथ ही आपको बता दें कि अभी तक कंपनी ने इसकी ऑफिशियल कीमतें जारी नहीं की हैं।
Nubia Z60 Fold के फीचर्स
- डिस्प्ले – 7.3 inch
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Android V13
- प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
- रैम – 12 GB
- स्टोरेज – 256 GB
- फ्रंट कैमरा – 16 MP
- रियर कैमरा – 50 MP, 12 MP, 12 MP
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G
- बैटरी – 5000 mAh
- कीमत -₹48,990 (expected)
Nubia Z60 Fold की डिस्प्ले
इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 7.3 इंच की डायनेमिक अमोलेड डिस्पले प्राप्त होगी जिसमें 1768×2208 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 387ppi की पिक्सल डेंसिटी प्राप्त होगी
Nubia Z60 Fold की रैम और स्टोरेज
प्राप्त जानकारीके अनुसार इस फोन में आपको 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज प्राप्त होगी हालांकि आप इसकी इंटरनल स्टोरेज को 256 GB से आगे नहीं बढ़ा पाएंगे।
Nubia Z60 Fold के कैमरा
इस फोन में आपके पीछे की ओर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ एक ट्रिपल कैमरासेटअप मिलेगा जिसमें की 50 MP का प्राइमरी कैमरा 12 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और और 12 MP का टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा एवं बात करें इसके सेल्फी कैमरा की तो इस फोन में आपको 16 MP का प्राइमरी सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Nubia Z60 Fold का बैटरी बैकअप
नुबिया आपने इस फोन में 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी देगी जो की नॉनरिमूवेबल होगी और करीब 15 घंटे का बैकअप प्रदान करेगी इसके साथ ही आपको इस फोन को चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्टवाला 44 W का फास्ट चार्जर मिलेगा।