Oppo A18 Discounts Offer: इस फोन में मिल रहा ऐसा ऑफर की जानते ही ले आओगे घर, अभी जाने पूरी डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Oppo A18 Discounts Offer: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वर्ष के अंत को देखते हुए अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों ने एक से बढ़कर एक शानदार ऑफर जारी करने शुरू कर दिए हैं और इसी क्रम पर अमेजॉन ने ओप्पो कंपनी के एक बेहतरीन फोन ओप्पो a18 पर शानदार ऑफर लांच किया है जिसके तहत इस फोन को अभी खरीदने पर आपको लगभग ₹1000 तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है तो आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन की सभी खूबियों के बारे में।

Oppo A18 Price In India

आपको बताते हैं कि यह स्मार्टफोन बाजार में दो वेरिएंट के साथ लांच हुआ है जिसमें कि इसके पहले वेरिएंट (4 GB + 64 Gb) की कीमत ₹9999 और दूसरे वेरिएंट (4GB + 128 GB) की कीमत ₹11499 है और आपके दोनों वेरिएंटों में येस बैंक के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर तत्काल रूप से ₹1000 का डिस्काउंट मिल जाएगा।

Oppo A18 Discounts Offer In Amazon

अब आपको अमेजॉन पर इस स्मार्टफोन पर मिल रहे धमाकेदार ऑफर के बारे में बताते हैं तो आप अमेजॉन के जरिए इस स्मार्टफोन की बुकिंग करके ₹1000 तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं अगर आप इस फोन को अमेजॉन पर यस बैंक के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो।

Oppo A18 Camera

बात करें इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी के बारे में तो इसमें हमें एवरेज कैमरा क्वालिटी प्राप्त होती है और इस स्मार्टफोन में पीछे की ओर डबल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें की 8 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 2MP का कैमरा मिल रहा है साथ ही इसमें सेल्फी के लिए आगे की ओर 5 MP का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।

Oppo A18 Features

Featuresdetails
Model NameOppo A18
PriceRs. – 9,999 (first variant)
Rs. – 11,499 (second variant)
RAM4 GB
Storage64 Gb or 128 GB
Front Camera5 MP
Rear Camera8 MP+ 2 MP
Battery5000 mAh
Charger10W
Display6.56 inches IPS LCD display
ProcessorMedia Tek Helio G85
Colour Optionblack and white blue

Oppo A18 Display

ओप्पो ने अपने ऐसे स्मार्टफोन में डिस्प्ले का अच्छा खासा ध्यान रखा है और ग्राहकों को 6.56 इंच का IPS LCD डिस्प्ले प्रदान किया है जिसमें की 720×1612 का रेजोल्यूशन और 279 ppi की पिक्सल डेंसिटी प्राप्त होती है इसके साथ ही इस स्क्रीन में 90 हर टच का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।

Oppo A18 Discounts Offer: इस फोन में मिल रहा ऐसा ऑफर की जानते ही ले आओगे घर, अभी जाने पूरी डिटेल

Oppo A18 Processor

बात करें प्रोसेसर की तो कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर का भी अच्छा खासा ध्यान रखा है और हमें इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर देखने के लिए मिलता है जो की एक बहुत ही अच्छी कवरेज और परफॉर्म्स प्रदान करता है।

Oppo A18 Battery Capacity

रही बात ऐसे स्मार्टफोन की बैटरी की तो इसमें हमें 5000 mAh की बड़ी बैटरी प्राप्त होती है जो कि अपने टाइप सी चार्जर के साथ आती है और इसे जिओ से फुल चार्ज होने में करीब 1 घंटे तक का समय लगता है जो की गिरा से 12 घंटे तक काम करने में सक्षम है।

Oppo A18 Rivals

दोस्तों अगर अप के ऐसे स्मार्टफोन के मुकाबला की बात करें तो भारतीय बाजार में Xiaomi Redmi 83 और वो Vivo Y17 स्मार्टफोन इस बजट में इस स्मार्टफोन के आसपास आते हैं।

यह भी पढें: Lava Strom 5G Launch Date: अपने ढेर सारे किलर फीचर्स के साथ इस दिन हो रहा लॉन्च, जाने पूरी डिटेल

Leave a Comment