Tech Desk | Oukitel WP 35 Price And Specification: दोस्तों मार्केट में बहुत ही जल्द मशहूर टेक ब्रांड कंपनी ओकिटेल अपना एक नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है जिसका नाम Oukitel WP 35 है और इस फोन में इतनी खतरनाक बिल्ड क्वालिटी दी गई है कि यह फोन पत्थर पर गिरे, चट्टान से टकराए इसे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
इसके अलावा इस फोन में आपको 11000 mAh की बैटरी और 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है तो चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन की सभी फीचर्स और कीमत को-
Oukitel WP 35 Launch Date
दोस्तों इस फोन की लॉन्च डेट एवं कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इसकी लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है अतः अभी हमें इस फोन के लिए कुछ समय और इंतजार करना हो सकता है।
Oukitel WP 35 Price And Specification
बात करें फोन के फीचर्स की तो जैसे कि हमने आपको बताया यह फोन बहुत ही तगड़ी बिल्ड क्वालिटी के साथ आने वाला है जो माइनस डिग्री का टेंपरेचर और तेज गर्मी मैं भी परफेक्ट काम करेगा और इस फोन को ip68 और ip69 के रेटिंग दी गई है जो इसे धूल, मिट्टी, कीचड़ आदि में सुरक्षित बनती है।
रियलमी भारत ला रहा है अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज, जाने फीचर कीमत और लॉन्च डट
Oukitel WP 35 डिस्प्ले
इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में आपको 6.6 इंच की डिस्प्ले प्राप्त जो की फुल एचडी प्लस पिक्सल रेजोल्यूशन पर काम करेगी और इसमें आपको एक हाई रिफ्रेश रेट व शानदार ब्राइटनेस मिलेगी।
Oukitel WP 35 प्रोसेसर
इस फोन की प्रोसेसर की बात करें तो Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने वाले इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ ऑक्टा कोर प्रोसेसर प्राप्त होगा जो की 2.2 गीगाहर्टज पर कार्य करेगा, इसके अलावा इस फोन में आपको 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज दी जाएगी।
Oukitel WP 35 कैमरा क्वालिटी
बात करें फोन की कैमरा क्वालिटी की तो इसमें फोटोग्राफी के लिए पीछे की ओर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 64 MP, 8 MP और 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा और सामने की ओर सेल्फी खींचने व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
Oukitel WP 35 बैटरी बैकअप
इस फोन में आपको 11000 mAh का बैटरी बैकअप प्राप्त हो रहा है जो कि शायद ही आपने किसी स्मार्टफोन में सुना होगा और इसको चार्ज करने के लिए आपको 18 W का चार्जर दिया जाएगा।