Pebble Royal Smartwatch Launched In India: भारत में लॉन्च हुई दुनिया की सबसे पतली स्मार्टवॉच, सस्ते में खरीदने का मौका, जाने कीमत
वियरेबल ब्रांड पेबल ने भारत में एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है जिसमें आपको 1.43 इंच की गोलाकार डिस्प्ले और दी गई है साथ ही इसके दुनिया की सबसे पतली स्मार्टवॉच होने का दावा किया जा रहा है तो आज हम आपको इसी स्मार्ट वॉच के बारे में जानकारियां देने वाले हैं तो आईए जानते हैं Pebble Royal Smartwatch के सभी फीचर्स को –
Pebble Royal Smartwatch Launched In India
आपको बता दें कि यह स्मार्ट वॉच भारतीय मार्केट में पेबल कंपनी द्वारा लॉन्च कर दी गई है, जिसमें हमें एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स प्राप्त होते हैं।
Pebble Royal Smartwatch Price in India
Pebble Royal Smartwatch की कीमत की बात करें तो आपको बता दे यह स्मार्ट वॉच 4,299 की कीमत मैं उपलब्ध है जिसमें आपको व्हिस्की ब्राउन, कोबाल्ट ब्लू और पाइन ग्रीन कलर ऑप्शन मिलते हैं, और इसे ऑनलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।
Pebble Royal Smartwatch के स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले – 1.42 inch
- ब्लूटूथ – Yes
- वॉइस असिस्टेंट – yes
- बैटरी लाइफ – up to 5 days
- हेल्थ मोड – yes
- फिटनेस मोड – yes
- माइक्रोफोन – Yes
डिजाइन : इस स्मार्ट वॉच में चमड़े और सिलिकॉन पत्तियों के साथ एक गोल स्टेनलेस स्टील का डायल दिया गया है जो की बहुत ही ज्यादा पतला है।
कनेक्टिविटी : Pebble Royal Smartwatch में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है साथ ही इसमें आपको वॉइस असिस्टेंट भी प्राप्त होता है और यह एंड्रॉयड एवं आईओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करने में सक्षम है।
हेल्थ मोड : में आप स्वास्थ्य निगरानी सुविधाओं जैसे हृदय गति की निगरानी, नींद की निगरानी, एक स्मार्ट कैलकुलेटर और एक स्टेप पेडोमीटर जैसे फीचर्स मिलते हैं जो आपके स्वास्थ्य की देखभाल करते हैं।
फिटनेस मोड : इस मोड़ के साथ यह स्मार्टवॉच आपके द्वारा की जाने वाली विभिन्न विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे चलना, दौड़ना, साइकिलिंग करना आदि पर नजर रखती है।
बैट्री : Pebble Royal Smartwatch एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 5 दिनों का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।
Read More:– इस Smartwatch को खरीदने के बाद नहीं पड़ेगी स्मार्टफोन की जरूरत, कीमत बस इतनी