Poco M6 5G Launch Date In India: दोस्तों आज फिर से हम आपके लिए एक बहुत ही शानदार स्मार्टफोन की जानकारी लेकर प्रस्तुत हैं और यदि आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार इस पोस्ट को जरुर पढ़े हो सकता है कि यह वही स्मार्टफोन हो जिसकी आप तलाश कर रहे थे एवं इस पोस्ट में हम आपको पोको m6 5G स्मार्टफोन के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे तो आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में
Poco M6 5G Launch Date In India
प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार बहुत ही जल्द यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लांच होने वाला है यह इस प्रकार की जानकारियां प्राप्त हो रही है कि यह स्मार्टफोन 22 दिसंबर 2023 को लांच किया जा चुका हैं जिसे आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे
और बात करें इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में तो इस स्मार्टफोन को आप भारतीय बाजार में करीब 10000 रुपए या फिर ₹11000 यह बजट में देख पाएंगे।
Poco X6 Neo की पूरी जानकारी पाने के लिए क्लिक करें
Poco M6 5G Features, Specification
Features | specification |
---|---|
model | Poco M6 5G |
RAM | 8 GB |
storage | 128 GB |
processor | MediaTek dimensity 61000 + |
battery | 5000 mAh |
charger | 18 W |
front camera | 5 MP |
rear camera | 50MP + 0.08 MP |
network support | 5G support in India + 4G, 3G, 2G |
Sensors | fingerprint sensor, light sensor, compass |
Price | Rs – 10,000 to 11,000 |
Poco M6 5G Display
अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में तो इस स्मार्टफोन में पोको कंपनी द्वारा 6.74 इंच का IPS LCD display डिस्प्ले दिया गया है जिसमें कि हमें बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी की पिक्सल साइज एवं पिक्सल डेंसिटी प्राप्त होती है साथ ही इसमें मिलने वाला 90 Hz का रिफ्रेश रेट इस स्मार्टफोन को बहुत ही स्मूथ तरीके से चलता है।
Vivo T3x Vs Poco X6 Neo अभी जाने ViVo या Poco दोनों में किसमे है ज्यादा फीचर?
Poco M6 5G Camera, Looks
चलिए अब आपको इसमें स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी के बारे में जानकारी देते हैं तो इसमें हमें पीछे की और ड्यूल कैमरा सेटअप प्राप्त होता है जिसमें की 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा एवं 0.08 MP का लेंस प्राप्त होता है इसके साथ इसमें पांच एमपी का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमें आप 1080p की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं
Poco M6 5G Processor
अगर आप इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर पर नजर डालें तो हमें मालूम होता है कि पोको ने अपने इस स्मार्टफोन पर MediaTek dimensity 6100+ का एक बहुत ही तगड़ा रजिस्टर दिया है जो की हाई स्पीड नेटवर्क 5G को सपोर्ट करता है।
Poco C65 फोन की पूरी जानकारी पाने के लिए क्लिक करें
Poco M6 5G Battery And Charger
चलिए अब इस स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं तो इस स्मार्टफोन में पोको कंपनी द्वारा 5000 mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है जो 12 घंटे तक का बैकअप प्रदान करती है और साथ ही अपने 18 वाट के चार्जर के साथ लगभग 60 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।