Realme लॉन्च करने वाला है, कम कीमत में प्रीमियम क्वालिटी फीचर वाला 5G स्मार्टफोन, अभी जाने सारे फीचर्स
Realme 12+ 5G Launch Date In India: रियलमी 12 सीरीज रियलमी कंपनी की एक बहुत ही सफल सीरीज रही है जैसे कि दर्शक लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया है और अब बहुत ही जल्दी रियलमी कंपनी अपनी इस सीरीज के नए 5G स्मार्टफोन को लांच कर रही है
जिसका नाम Realme 12+ 5G है और आज हम आपको इसी स्मार्टफोन की सारी जानकारियां देने वाले हैं तो आईए जानते हैं Realme 12+ 5G के सभी फीचर्स को-
Realme 12+ 5G Launch Date in India
रियलमी कंपनी के Realme 12+ 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की बात करें तो आपको बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार इस 29 फरवरी 2024 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाना है।
Realme 12+ 5G Price in India
बात की जाए रियलमी कंपनी के Realme 12+ 5G स्मार्टफोन की कीमत की तो सोशल मीडिया जानकारी के अनुसार इसकी कीमत है अपने Realme 12 से थोड़ी अधिक हो सकती है।
Realme 10 Pro 5G की पूरी जानकारी पाने के लिए क्लिक करें
Realme 12+ 5G के फीचर्स
- नाम- Realme 12+ 5G
- लॉन्च डेट – 29 February 2024 (expected)
- रैम – 6GB, 8GB, 12GB aur 16GB
- स्टोरेज – 128GB, 256GB, 512GB, 1TB
- प्रोसेसर – MediaTek Dimensity 1080 SoC
- फ्रंट कैमरा – 16 MP
- रियर कैमरा – 50 MP, 8 MP, 2 MP
- फिंगरप्रिंट सेंसर – yes
- कीमत – ज्ञात नहीं
Realme 12+ 5G की डिस्प्ले
रियलमी कंपनी के Realme 12+ 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा 6.7 इंच की एक AMOLED डिस्प्ले दी जा रही है जिसमें कि हमें दमदार रिफ्रेश रेट के साथ 2400x1080px का रेजोल्यूशन मिलता है।
Realme 12+ 5G की रैम एवं स्टोरेज
Realme 12+ 5G स्मार्टफोन की रैम और स्टोरेज की बात करें तो आपको इसमें MediaTek Dimensity 1080 Soc के प्रोसेसर के साथ आप को 6GB, 8GB 12GB और 16GB रैम एवं 128 Gb, 256GB, 512GB, और 1TB तक स्टोरेज की व्यवस्था प्राप्त होगी।
Realme 11 Pro की पूरी जानकारी पाने के लिए क्लिक करें
Realme 12+ 5G की कैमरा क्वालिटी
Realme 12+ 5G स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो इसमें आपको पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है जिसमें की 50 MP, 8 MP और 2 MP के कैमरे इस्तेमाल हुए हैं वहीं सामने की ओर 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Realme 12+ 5G का बैटरी बैकअप
Realme 12+ 5G स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की बात करें तो आपको बता दें कि ऐसे स्मार्टफोन में आप को रियलमी कंपनी द्वारा 5000 mAh का एक बहुत ही बढ़िया बैटरी बैकअप मिलेगा और साथ ही इसमें हमें एक USB Type C Port वाला फर्स्ट चार्ज दिया जाएगा।