15 अप्रैल को भारत में लॉन्च होंगे 38 घंटे बैटरी बैकअप वाले रियलमी के यह इयरबड्स, जाने कीमत
Tech Desk | Realme T110 Earbuds Launch Date: आप सभी को यह बात तो पता चल ही गई होगी कि Realme कुछ ही दिनों के अंदर भारतीय मार्केट में अपनी पी सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है और अब जानकारी सामने आई है कि इसी मौके पर कंपनी अपने न्यू इयरबड्स भी लॉन्च कर सकती है।
तो दोस्तों आज के अपने इस लेख में हम आपके लिए रियलमी के अन्य न्यू इयरबड्स की जानकारी ले कर आए हैं तो चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इन Earbuds के सभी फीचर और कीमत के बारे में –
Realme T110 Earbuds Launch Date
जानकारी के अनुसार रियलमी अपने इन इयरबड्स को भारतीय मार्केट में 15 अप्रैल को अपनी पी-सीरीज के स्मार्टफोन की लॉन्च के वक्त ही इन्हें भी भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
Realme T110 Earbuds Features
बात करें फीचर्स की तो यह Earbuds हल्के हरे रंग के शेड मैं प्राप्त होंगे और इनमें दो या दो से अधिक कलर ऑप्शन मिल सकते हैं एवं इसके साथ इनमें आपको 38 घंटे का बेहतरीन बैटरी बैकअप और नॉइस कैंसिलेशन तकनीक प्राप्त होगी।
ऑडियों क्वालिटी: इन इयरबड्स की ऑडियो क्वाल्टी की बात करें तो यह इयरबड्स 10 मिलीमीटर डायनेमिक बॉस ड्राइवर के साथ आने वाले हैं जिनमें AI ENC नॉइस कैंसिलेशन तकनीक भी प्राप्त होगी, जिससे कि आप बड़ी ही आसानी से ऑडियो को सुन पाएंगे और साथ ही आपको बाहरी शोर का सामना भी नहीं करना होगा।
बैटरी बैकअप: जहां तक बात है रियलमी के इन इयरबड्स की बैटरी बैकअप की तो आपको इनमें एक बहुत ही शानदार बैटरी बैकअप प्राप्त होने वाला है और यह इयरबड्स अपने बेहतरीन फीचर्स के साथ आपको 38 घंटे का प्लेबैक टाइम देंगे इसके साथ यह स्टैंडबाई मॉड में एक बहुत ही अच्छा बैकअप देंगे।
Realme T110 Earbuds Price In India
रियलमी के में इयरबड्स की कीमत की बात करें तो अभी तक इनकी कीमत के बारे में कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है और यह 15 अप्रैल को लॉन्च किए जाने हैं तो इस समय हमें इनकी कीमत के बारे में पता चल पाएगा एवं आप लॉन्च के बाद इन्हें रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे।
डीजे जैसी साउंड क्वालिटी और ₹2000 की कीमत वाले यह इयरबड्स मिल रहे केवल ₹899 में ,जल्दी करें