सागर पारेख का जीवन परिचय | Sagar Parekh Biography In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सागर पारेख का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, गर्लफ्रेंड, पत्नी, संपत्ति, फिल्में (Sagar Parekh Biography In Hindi, Birthday, Age, Serials, Sagar Parekh Bigg Boss – 17)

वर्ष 2013 के करीब एक अभिनेता बनने का सपना लेकर मनोरंजन इंडस्ट्री की ओर आए सागर पारेख वर्तमान में एक अभिनेता बन चुके हैं और उन्होंने अब तक काफी सारे टीवी शोस एवं धारावाहिकों में काम किया है

परंतु उन्हें उनकी मूल पहचान एक्टिंग के क्षेत्र में धारावाहिक अनुपम से प्राप्त हुई जिसमें उन्होंने समर शाह की भूमिका निभाई है, और बहुत ही जल्द वह बिग बॉस सीजन 17 में नजर आ सकते हैं।

तो दोस्तों आज की अपने लेख सागर पारेख का जीवन परिचय (Sagar Parekh Biography In Hindi) में हम अभिनेता सागर पारेख के बारे में बहुत सी जानकारी को आपसे साझा करेंगे तो आईए जानते हैं उनके बारे में-

Table of Contents

सागर पारेख का जीवन परिचय

नाम (Name)सागर पारेख
पेशा (Profession)अभिनेता ,मॉडल
जन्म (Date Of Birth)वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place)पटना, बिहार, भारत,
धर्म (Religion)हिन्दू
उम्र (Age)26 वर्ष (2024 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
ग्रह नगर (Home Town)पटना, बिहार, भारत
जाति (Cast)ज्ञात नहीं
शौक (Hobbies)फिल्में देखना, गिटार बजाना, यात्राएं करना
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)स्नातक
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$1,20,000

सागर पारेख कौन है? (Who is Sagar Parekh?)

वर्ष 2016 से मनोरंजन इंडस्ट्री में कार्य कर रहे हैं सागर पारेख एक एक भारतीय अभिनेता और मॉडल हैं जिन्होंने बालिका वधू सीजन 2, राजा बेटा और इंटरनेट वाला लव एवं अनुपमा जैसे धारावाहिकों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई है।

सागर पारेख का जन्म एवं शुरुआती जीवन (Sagar Parekh Bio.)

विभिन्न धारावाहिकों में अपने महत्वपूर्ण भूमिकाओं को निभा कर लोगों को मनोरंजित करने वाले अभिनेता सागर पारीक का जन्म वर्ष 1998 में बिहार की राजधानी पटना में एक हिंदू परिवार में हुआ था।

सागर पारेख की माता जी का नाम हेतल पारेख है और उनके पिता एवं भाई बहनों के बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

सागर पारेख की शिक्षा (Education Qualification)

स्कूल (School)लिट्रा वैली स्कूल, पटना
कॉलेज (College)मुंबई विश्वविद्यालय
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)स्नातक

सागर पारेख का परिवार (Sagar Parekh Family)

पिता का नाम (Father’s Name)ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother’s Name)हेतल पारेख
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
पत्नी का नाम (Wife’s Name)अविवाहित

सागर पारेख की उम्र (Sagar Parekh Age)

वर्ष 2024 के अनुसार अभिनेता सागर पारेख वर्तमान में 26 वर्ष के हो चुके हैं और वह भारतीय नागरिकता रखते हैं इसके साथ ही क्योंकि वह एक हिंदू परिवार में जन्मे है इसी कारण वह हिंदू धर्म को मानते हैं, और भगवान गणेश में प्रबल आस्था रखते हैं।

शारीरिक स्थिति (Sagar Parekh Height, Weight)

लंबाई (Height)(लगभग) 5 फीट और 8 इंच
वजन (Weight) (लगभग) 65 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eyes Color)काला
बालों का रंग (Hair Color)काला
त्वचा का रंग (Skin Color)गोरा

सागर पारेख की गर्लफ्रेंड, पत्नी (Sagar Parekh Girlfriend)

गर्लफ्रेंड (Girlfriend)ज्ञात नहीं
पत्नी (Wife)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
अफेयर (Affairs)ज्ञात नहीं

सागर पारेख का करियर, फिल्में (Sagar Parekh Movies, TV Serials)

दोस्तों आपको बता दें कि सागर को बचपन से ही अभिनय के प्रति बहुत लगाव रहा है और वह हमेशा से ही एक एक्टर बनना चाहते थे और उन्हें अपने स्कूल एवं कॉलेज के दिनों में भी कार्यक्रमों में ऐसा लिया करते थे और अपनी शिक्षा को पूरा करने के बाद अपने सपने को लेकर 2013 में वह मनोरंजन उद्योग में।

मनोरंजन उद्योग में आने के बाद उन्होंने टीवी शो गुमराह मेरी गुड़िया यह जिंदगी फीयर फाइल्स और सावधान इंडिया जैसे कई टीवी शो में एपिसोड एक भूमिकाओं को निभाया और 2018 में वह जी5 की वेब श्रृंखला बब्बर का टब्बर में दिखाई दिए जिसमें उन्होंने राहुल का किरदार निभाया था।

इसके बाद वर्ष 2020 में उन्होंने धारावाहिक तेरा यार हूं मैं मैं लक्ष्य के रूप में भूमिका निभाई जो कि सब टेलीविजन धारावाहिक पर प्रसारित हुआ था और उनके इस प्रदर्शन के आधार पर उन्हें कलर्स टीवी के शो बालिका वधू में मुख्य भूमिका निभाने का मौका प्राप्त हुआ जिसे उन्होंने बड़ी ही बखूबी के साथ।

इसके बाद वर्ष 2022 में अभिनेता सागर पारेख के जीवन का वह समय यह जब उन्हें धारावाहिक अनुपम में समर साहित्य के रूप में भूमिका निभाने का अवसर प्राप्त हुआ और उनका यह किरदार लोगों को बहुत पसंद आया है।

सागर पारेख बिग बॉस – 17 (Sagar Parekh Bigg Boss – 17)

अभिनेता सागर परी एक वर्तमान में धारावाहिक अनुपम में समर शाह की भूमिका निभा रहे थे परंतु जैसा कि कुछ दिनों पहले हमने देखा कि डेथ सीन के साथ अब उनका किरदार अनुपमा से खत्म हो चुका है।

और दोस्तों अब ऐसी खबरें सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हो रही है कि बहुत ही जल्द अभिनेता सागर पारेख सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो बिग बॉस के सीजन 17 में सनी आर्य, विवेक चौधरी, पायल मलिक आदि के साथ नजर आने वाले हैं।

सागर पारेख की कुल संपत्ति (Sagar Parekh Net Worth, Monthly Income)

सागर पारेख भारतीय मनोरंजन उद्योग के एक उभरते हुए अभिनेता है जिन्होंने अब तक बहुत से धारावाहिकों में काम किया है और इसके साथ ही अच्छी कमाई भी की है।

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में सागर पारेख की कुल संपत्ति $1,20,000 है जो भारतीय रूपों में करीब ₹1 करोड़ होती है और उनकी आय के मुख्य स्रोत अभिनय, मॉडलिंग एवं विज्ञापन आदि हैं।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$1,20,000
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में +Net Worth In Indian Rupees)₹1 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
फीस प्रति एपिसोड (Fees Per Episode)₹20000 +
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट आदि

इन्हें भी पढ़ें :-

सागर पारेख से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य —

  • सागर पारीक एक धार्मिक व्यक्ति हैं और भगवान गणेश में प्रबल आस्था रखते हैं।
  • उनका जन्म और पालन पोषण बिहार के पटना में एक हिंदू परिवार में हुआ है।
  • सागर बचपन से ही अभिनय के प्रति बहुत ही आकर्षक थे।
  • वह एक पशु प्रेमी है और उनके पास बेंजी नाम का एक पालतू कुत्ता है।
  • सागर एक फिटनेस उत्साही भी है और वह नियमित रूप से वर्कआउट करते हैं।
  • मुंबई आने के बाद उन्होंने करीब डेढ़ सौ ऑडिशन से दिए इसके बाद उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना शुरू हुआ।
  • उनका मानना है कि इंटरनेट वाला लव उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट था जिसके बाद उन्हें पहचान और प्यार दोनों प्राप्त हुए।
  • सागर पारेख अब तक 10 से भी ज्यादा टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं।
  • सागर परी एक जी5 की वेब सीरीज बब्बर का टब्बर का हिस्सा भी थे।

सागर पारेख के सोशल मीडिया (Sagar Parekh Social Media)

Instagramयहां क्लिक करें
Twitterयहां क्लिक करें
Facebookयहां क्लिक करें

FAQ:

सागर पारेख की मां कौन है?

हेतल पारेख

सागर पारेख का जन्म कब हुआ?

वर्ष 1998 में बिहार के पटना में

सागर पारेख की उम्र कितनी है?

25 वर्ष (2023 में)

सागर पारेख की हाइट कितनी है?

लगभग 5 फीट और 8 इंच

सागर पारेख की नेटवर्थ कितनी है?

$1,20,000(2023)

Leave a Comment