खुशखबरी! मात्र 8,699 में मिल रहा है सैमसंग का यह 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, जल्दी करें जानें फीचर्स और अभी बनाएं अपना
Samsung Galaxy A05 Features: साथियों आज हम आपके लिए सैमसंग कंपनी के एक शानदार स्मार्टफोन Samsung Galaxy A05 की जानकारी लाए हैं जिसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा 5000 mAh की शानदार बैटरी और मिडियाटेक का दमदार प्रोसेसर दिया जा रहा है,
तो यदि आप सैमसंग कंपनी का स्मार्टफोन लेने का विचार बना रहे हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही रहेगा तो आईए जानते हैं इसके सभी फीचर्स को –
Samsung Galaxy A05 Price in India
सैमसंग कंपनी का यह 50MP कैमरा और 5000 mAh बैट्री वाला शानदार स्मार्टफोन आपको भारतीय मार्केट में केवल 8,699 की कीमत में प्राप्त हो जाता है और आप इसे फ्लिपकार्ट व अमेजॉन से भी खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy A05 Features
- डिस्प्ले – 6.7 inch
- प्रोसेसर – MediaTek Helio G85
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Android V13
- रैम – 4GB
- स्टोरेज – 64 GB
- नेटवर्क – 4G, 3G, 2G
- फ्रंट कैमरा – 8 MP
- रियर कैमरा – 50 MP, 2 MP
- बैट्री – 5000 mAh
डिस्प्ले : Samsung Galaxy A05 फोन में आपको 6.7 इंच की PLS LCD डिस्प्ले मिलती है जिसमें 720×1600 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 262ppi की पिक्सल डेंसिटी व एक हाई रिफ्रेश रेट दिया जाता।
रैम एवं स्टोरेज : इस फोन में आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी जाती है एवं आप इस फोन की स्टोरेज को 1tb तक बढ़ा सकते हैं और 64GB में से 43.7GB स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं
प्रोसेसर : Samsung Galaxy A05 में आपको मीडियाटेक का शानदार ऑक्टा कोर प्रोसेसर (MediaTek Helio G85) मिलता है जो की एक मल्टीटास्किंग प्रोसेसर है इसके साथही इसमें आपको Mali-G57 MC2 का ग्रैफिक्स कार्ड दिया जाता है।
कैमरा : इस फोन में आपके पीछे की ओर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ड्यूल कैमरा मिलते हैं जिनमें 50MP और 2MP के कैमरे दिए जाते हैं, बात करने सेल्फी कैमरा की तो इसमें आपको 8MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलता है।
बैटरी : Samsung Galaxy A05 में आपको 5000 mAh की लिथियमपॉलीमर बैटरी दी जाती है जो आपको फुल चार्ज होने पर 10 से 15 घंटेका प्ले टाइम बैकअप देती है और यह नॉन रिमूवेबल होती है और वह इसको चार्ज करनेके लिए आपको 25w का फास्ट चार्जर मिलता है।
Samsung Galaxy A05 की कंपीटीटर्स
जहां तक बात है सैमसंग के Samsung Galaxy A05 फोन के कंपीटीटर्स की तो यह फोन भारतीय मार्केट में Oppo A18, Redmi 13C के साथ मुकाबला कर रहा है।