Samsung Galaxy M34 Features: मात्र इतने रूपयों में मिल रहा Samsung का 6000 mAh बैटरी और 5G प्रोसेसर वाला फोन, बिना देर किए अभी बनाएं अपना
क्या आप सैमसंग कंपनी के एक 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं जो बहुत ज्यादा महंगा भी ना हो और आपको बेहतरीन फीचर्स भी प्राप्त हो जाए तो अब आपकी तलाश खत्म होती है
क्योंकि आज हम आपको सैमसंग कंपनी के इसी प्रकार के एक फोन की जानकारी देंगे जिसका नाम Samsung Galaxy M34 है, इस फोन में आपको 6000 mAh बैटरी 50 MP कैमरा और 6GB रैम प्राप्त होती है तो आईए जानते हैं इसके सभी फीचर्स को –
Samsung Galaxy M34 Price in India
6GB राम और 6000mAh बैटरी वाले वाले Samsung Galaxy M34 5G फोन की कीमत की बात करें तो यह आपको भारतीय मार्केट में 15,999 की कीमत में प्राप्त हो जाता है और आप इसे amazon.in से भी खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy M34 Features
- डिस्प्ले – 6.5 inch
- प्रोसेसर – Samsung Exynos 1280
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Android V13
- रैम – 6 GB
- स्टोरेज – 128 GB
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G
- फ्रंट कैमरा – 13 MP
- रियर कैमरा – 50 MP, 8 MP, 2 MP
- बैटरी – 6000 mAh
डिस्प्ले : सैमसंग के इस फोन में आपको 6.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जाती है जिसमें 396ppi की पिक्सल डेंसिटी और 1080×2340 का रेजोल्यूशन उपलब्ध है इसके साथ इस फोन की डिस्प्ले मैं आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट 1000 nits से की ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है।
रैम और स्टोरेज : Samsung Galaxy M34 फोन में आपको 6GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है और आप 128GB में से 100GB स्टोरेज का उपयोग कर सकते हैं और इच्छा अनुसार अपनी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
प्रोसेसर : सैमसंग के इस फोन में Samsung Exynos 1280 का प्रोसेसर मिलता है जो की एक बहुत ही बढ़िया ऑक्टा कोर प्रोसेसर है और इस फोन में हमें Mali-G68 का ग्रैफिक्स कार्ड मिलता है।
कैमरा : Samsung Galaxy M34 फोन में आपके पीछे की और ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP, 8MP और 2MP के कैमरे शामिल हैं वही सामने की ओर आपको 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
बैटरी : Samsung Galaxy M34 में आपको 6000 mAh की एक बेहतरीन लिथियम आयन बैटरी दी जाती है जो आपको 15 घंटे का बैकअप प्रदान करती है और साथ ही इसको चार्ज करनेके लिए आपको 25w का एक USB Type C Port वाला फास्ट चार्जर मिलता है।
Samsung Galaxy M34 के कंपीटीटर्स
Samsung Galaxy M34 फोन के कंपीटीटर्स सेकी बात करें तो भारतीय मार्केट में इस फोनका मुकाबला करने के लिए OnePlus Nord CE 4 Lite 5G, Motorola G54 5G, Moto G60, Poco X3 Pro जैसे स्मार्टफोन उपलब्ध है।