इस दिन लांच हो रहा सैमसंग का यह धमाकेदार फोन, अभी जाने इसके सारे फीचर्स के बारे में
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सैमसंग कंपनी ने अपने नए सीरीज गैलेक्सी a54 को भारतीय मार्केट के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में इस वर्ष पेश किया था और अब सैमसंग कंपनी अपने इस स्मार्टफोन के नए वर्ज़न Samsung Galaxy a55 5G को लॉन्च करने की तैयारी बना रही है जो कि हमें आगामी वर्ष 2024 में फरवरी से मार्च महीने के बीच में बाजार में देखने को मिल सकता है। तो लिए दोस्तों जानते हैं इस शानदार फोन के फीचर्स के बारे में-
Samsung Galaxy A55 5G Price in India
अगर इसकी प्राइस की बात की जाए तो इसके पहले मॉडल 8GB/128GB की 39,999 हो सकती है और दूसरे मॉडल 12gb/256GB की की कीमत 44,999 तक हो सकती है वहीं इसके तीसरे यानी की टॉप मॉडल की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 49,999 होने की संभावना जताई जा रही है।
Samsung Galaxy A55 5G Features
सैमसंग कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में हमें बेहतरीन क्वालिटी की डिस्प्ले देखने को मिले की जो की 6.5 इंच की सुपर अमोलेड डिस्पले होगी इसके साथ ही इसमें 120Hz टच रिफ्रेश रेट के साथ-साथ गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन भी प्राप्त हो रही है।
Features | Specification |
---|---|
Ram | 8 GB |
Internal storage | 128GB and 256 gB |
Battery | 5000/ MAH |
Nerwork support | Supported 5G, 4G VoLTE, 3G, 2G |
Colour option | Violet, white, graphite, and lime |
Charging cable and fast charging | USB Type C cable, 25W fast charger |
Fingerprint sensor | Available |
Price in India | 8GB/128 GB – RS. 39,999 |
Samsung Galaxy A55 5G Camera
इस स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में जो जानकारी निकलकर सामने आई है उनके मुताबिक इस स्मार्टफोन में हमें प्राइमरी कैमरे के अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड 5MP का मैमरे लैंस आप्शन उपलब्ध हो सकता है, और अगर आप सेल्फी के शौकीन है तो इस मोबाइल फोन में सामने की ओर 32MP का शानदार कैमरा ऑप्शन प्राप्त होता है।
Samsung Galaxy A55 5G Battery And Charger
दोस्तों अब बात करते हैं ऐसे स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप के बारे में तो जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में 5000 MAH की शानदार बैटरी प्रदान की जाएगी जिसके साथ ही 25 वाट का फास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी देखने को मिले गए और साथ ही साथ यह मोबाइल फोन IP76 वाटर के साथ-साथ डस्ट प्रूफ की सुविधा के साथ आता है।