सृष्टि डबास (यूपीएससी एआईआर-6) का जीवन परिचय | Sristi Dabas Biography In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सृष्टि डबास का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, यूपीएससी रैंक, मार्कशीट (Sristi Dabas Biography In Hindi, Bio, Birthday, Family, Age, Boyfriend, UPSC Rank, UPSC Marksheet, Posting, Social Media & More)

आपने अपने जीवन में कभी ना कभी ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ वाला वाक्य जरूर सुना होगा, परंतु आज हम आपको जिनके बारे में बताने वाले हैं वह इस वाक्य का एक जीता जागता उदाहरण है जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा 2023 में ऑल इंडिया 6वां स्थान हासिल किया है, एवं उनका नाम है – सृष्टि डबास !

इसके साथ ही वह आगे आने वाले यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गई है, तो यदि आप उनके बारे में और भी जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख Sristi Dabas Biography In Hindi को अंत तक पढ़े जहां हम आपको उनके बारे में बहुत-सी जानकारियां देंगे तो आईए जानते हैं उनके इस सफर के बारे में-

सृष्टि डबास का जीवन परिचय (Sristi Dabas Biography)

नाम (Name)सृष्टि डबास
पेशा (Profession)भारतीय सिविल सेवक
यूपीएससी रैंक (UPSC Rank)6 (यूपीएससी परीक्षा 2023)
जन्म (Birthday)13 अक्टूबर 1998
जन्म स्थान (Birth Place)रानी खेड़ा, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, भारत
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)25 वर्ष (2024 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)रानीखेड़ा, उत्तर पश्चिम दिल्ली भारत
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)राजनीति विज्ञान में स्नातक एवं एमए
शौक (Hobbies)कथक नृत्य, किताबें पढ़ना
वैवाहिक स्थित (Marital Status)अविवाहित
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)ज्ञात नहीं
कुल संपत्ति (Net Worth – 2024)ज्ञातनहीं

सृष्टि डबास कौन है? (Who Is Srishti Dabas?)

उत्तर-पश्चिम दिल्ली में जन्मी सृष्टि दिवस एक भारतीय सिविल सेवक हैं जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा 2023 में ऑल इंडिया 6 स्थान हासिल किया है, और उन्होंने यह स्थान अपने पहले ही प्रयास में हासिल किया है।

सृष्टि डबास का जन्म एवं शुरुआती जीवन –

सृष्टि डबास का जन्म उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रानीखेड़ा नमक गांव में 13 अक्टूबर 1998 को हुआ था और उनके पिता दिल्ली पुलिस में एक ऑफिसर एवं उनकी माताजी एक ग्रहणी है उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके एक भाई हैं एवं उनकी बहन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

हालांकि वह एक साधारण परिवार और एक छोटे से गांव में पली बड़ी है लेकिन वह बचपन से ही शिक्षा में बहुत ही अच्छी रहीं है, और उन्होंने अपने स्कूल एवं कॉलेज हर जगह से शिक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, एवं उनकी माता-पिता ने उनकी इस क्षमता को पहचानते हुए उन्हें एक आईएएस अधिकारी बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

सृष्टि डबास की शिक्षा (Education Qualification)

सृष्टि डबास की शैक्षिक योग्यता के बारे में बात करें तो जैसा हमने आपको पहले बताया कि वह है बचपनसे ही पढ़ाई मैं अच्छी रही है एवं उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा अपने गृह नगर स्थानीय स्कूलों से प्राप्त की और फिर

उच्च शिक्षा को ग्रहण करने के लिए इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज आ गई जहां उन्होंने राजनीति विज्ञान में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की, इसके बाद उन्होंने इग्नू विश्वविद्यालय मैं दाखिला लिया जहांसे उन्होंने राजनीति विज्ञान में एमए की शिक्षा ग्रहण की।

रूहानी (UPSC Topper) का जीवन परिचय

सृष्टि डबास का परिवार (Srishti Dabas Family)

पिता का नाम (Father’s Name)ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)कोई नहीं
पति का नाम (Husband’s Name)अविवाहित

सृष्टि डबास की उम्र (Srishti Dabas Age)

अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी जैसे परीक्षा में 6 स्थान हासिल करने वाली सृष्टि दिवस वर्तमान में अपनी जन्मतिथि के अनुसार 25 वर्ष की हो चुकी है, और उन्हें किताबें पढ़ने एवं कत्थक नृत्य करना पसंद है।

सृष्टि डबास की यूपीएससी यात्रा (Srishti Dabas UPSC Journey)

बात करें सृष्टि डबास की यूपीएससी यात्रा की तो आपको बता दें कि वह बचपन से ही सिविल सेवकों की कहानियों से प्रेरित थी इसके साथ ही उनके पिता भी दिल्ली पुलिस में एक ऑफिसर हैं जिन्होंने उन्हें एक आईएएस ऑफिसर बनने के लिए प्रोत्साहित किया जिसके बाद उन्होंने,

अपनी स्नातक की शिक्षा को पूर्ण करनेके बाद यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दिया और अपना लक्ष्य निर्धारण करके पूरी निष्ठा एवं लगन से मेहनत करने लगी, और यूपीएससी की परीक्षा में पास होने के लिए उन्होंने अपनी एक रणनीति बनाई,

पी‌.के. सिद्धार्थ रामकुमार (UPSC CSE Rank-4) का जीवन परिचय

पहले ही प्रयास में हासिल की सफलता (Srishti Dabas UPSC Rank)

इस प्रकार से उन्होंने अपनी रणनीति का पालन किया नियमितरूप से पढ़ाई की तथा जितना हो सके उतना पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने में जोड़ दिया जिससे कि उन्हें पूछे जाने वाले प्रश्नों का पैटर्न एवं आंसर देने की कल को समझने में सहायता मिली,

और अपनी इसी तैयारी के साथ जब उन्होंने यूपीएससी 2023 में पहली बार यूपीएससी का एग्जाम दिया तो वह पहले ही प्रयास में पास हो गई और उन्होंने ऑल इंडिया 6 स्थान हासिल किया है,

यह भी पढ़ें:- अनसूया सेनगुप्ता का जीवन परिचय

सृष्टि डबास की यूपीएससी मार्कशीट (Srishti Dabas UPSC Marksheet)

SubjectMarks
कुल लिखित अंक862
व्यक्तिगत परीक्षण186
अंतिम प्राप्त अंक1048

सृष्टि डबास से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • सृष्टि का जन्म और पालन पोषण उत्तर-पश्चिम दिल्ली एक छोटे से गांव रानीखेड़ा में हुआ है,
  • वह एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं एवं हिंदू धर्म को मानती हैं,
  • उनके पिता दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेकर और उनकी मां ग्रहणी है,
  • उन्होंने मुंबई स्टथित भारतीय रिजर्व बैंक में अपनी सेवाएं दी है,
  • उनकी कथक नृत्य में गहरी रुचि है, एवं वह खाली समय में किताबें पढ़ना पसंद करती हैं।
  • उन्होंने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के साथ काम किया है,
  • वह देश के सामाजिक कल्याण और सामाजिक उत्थान केलिए काम करना चाहती हैं,
  • उन्होंने यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2023 में 6 स्थान हासिल किया है,
  • वह ग्लोबल इंडिया रशिया फोरम का हिस्सा भी रही है,

सृष्टि डबास के सोशल मीडिया (Srishti Dabas Social Media)

Instagramयहां क्लिक करें
Facebookयहां क्लिक करें
Twitterयहां क्लिक करें

FAQ:

सृष्टि डबास का जन्म कब और कहां हुआ?

13 अक्टूबर 1998 रानीखेड़ा, उत्तर पश्चिम, दिल्ली, भारत

सृष्टि डबास की उम्र कितनी है?

25 वर्ष (2024 के अनुसार)

सृष्टि डबास ने कितने यूपीएससी अटेम्प्ट दिए हैं?

केवल – 1

सृष्टि डबास की यूपीएससी रैंक क्या है?

6 (यूपीएससी परीक्षा 2023)

Leave a Comment