₹6499 वाले इस फोन ने लगा रखी है सभी ब्रांड की लंका, जाने सभी फीचर
Tecno Pop 8 Price In India: टेक्नो कंपनी द्वारा अभी हाल ही में अपने कस्टमर के लिए एक नया बजट स्मार्टफोन Tecno Pop 8 लॉन्च किया गया है जो की 5000 mAh की दमदार बैटरी और 8GB RAM के साथ आता है इसके साथ ही इसकी कीमत भी बहुत कम रखी गई है जिसके कारण इसे हर कोई अफोर्ड कर सकता है तो आईए जानते हैं Tecno Pop 8 के सभी फीचर्स और कीमत को-
Tecno Pop 8 Price In India
टेक्नो कंपनी के शानदार Tecno Pop 8 स्मार्टफोन की प्राइस की बात करें तो यह स्मार्टफोन आपको भारतीय मार्केट में 6499 की कीमत के साथ प्राप्त हो जाता है मगर इसके साथ ही अगर आप इसमें एक्स्ट्रा बैंक ऑफर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह है स्मार्टफोन करीब 5999 की कीमत पर प्राप्त हो जाता है।
Tecno Pop 8 Camera
बात की जाए Tecno Pop 8 स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी को लेकर तो यह स्मार्टफोन हमें LED flash light के साथ ड्यूल कैमरा ऑप्शन में प्राप्त होता है जिसमें की 12 MP के दो कैमरे इस्तेमाल हुए हैं इसके साथ ही इसमें सेल्फी के लिए 8 MP का सेल्फी कैमरा प्राप्त होता है।
Tecno Pop 8 Features, Specification
Tecno Pop 8 स्मार्टफोन के फीचर से की बात की जाए तो टेक्नो कंपनी का यह स्मार्टफोन हमें 6.56 इंच की डिस्प्ले के साथ प्राप्त होता है और साथ ही मार्केट में इसके दो कलर ऑप्शन उपलब्ध है जिनमें की galaxy black और mistry white शामिल है इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में हमें 5000 mAh की दमदार बैटरी 12 MP का कैमरा जैसे शानदार फीचर्स प्राप्त होते हैं।
Model name | Tecno Pop 8 |
Price in India | ₹6,499 |
Colour option | galaxy black, Mistry white |
Display | 6.56 inch |
Battery | 5000 mAh |
Rear camera | 12 MP , 12 MP |
Front camera | 8 MP |
Network | 4G, 3G, 2G |
Tecno Pop 8 Display, Looks
Tecno Pop 8 शानदार स्मार्टफोन की डिस्प्ले के बारे में बात करें तो इसमें टेक्नो कंपनी द्वारा 6.56 इंच की एक HD+ DOT डिस्प्ले दी जाती है जिसमें की 1612×720 का रेजोल्यूशन उपलब्ध रहता है इसके साथ इसमें हमें 60Hz का रिफ्रेश रेट प्राप्त होता है।
Tecno Pop 8 Battery, Charger
बात की जाए Tecno Pop 8 स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप के बारे में तो यह स्मार्टफोन 5000 mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है जो कि इसमें नॉन रिमूवेबल तरीके से फिट की गई होती है इसके साथ ही इस में आपको 10w का एक नॉर्मल एडाप्टर प्राप्त होता है।
Also Read :- सैमसंग का यह 360 डिग्री हिंन्ज वाला लैपटॉप मिल रहा है ₹1999 में, जाने पूरा ऑफर