यह है दुनिया की 5 सबसे महंगी स्मार्ट वॉच जानें फीचर्स, कीमत जानकार हो जाओगे हैरान
Top 5 Most Expensive Smartwatch In the World: जैसा कि हम देख रहे हैं कि कुछ समय से मार्केट में स्मार्ट वॉच का प्रचलन बहुत तेजी से बड़ा है और आज हमें अपने आसपास ही बहुत सारे लोग स्मार्ट वॉच पहने हुए नजर आ जाते हैं परंतु क्या आप इस दुनिया की पांच सबसे महंगी स्मार्ट वॉच के बारे में जानते हैं,
यदि नहीं तो आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से दुनिया की 5 सबसे महंगी स्मार्टवॉच के बारे में जानकारी देंगे जिनमें आपको बेहतरीन फीचर्स प्राप्त होते है –
Breitling Exospace B55
इस घड़ी को Breitling नामक कंपनी ने Launch किया है जिसे लग्जरी घड़ियां बनाने का 140 सालों से भी अधिक का अनुभव है और यह यह घड़ी मुख्य रूप से पायलटों और नाविकों के लिए तैयार की गई है जिसमें की इलेक्ट्रॉनिक टेकोमीटर और उल्टी गिनती एवं उड़ान और रेंगाना समय को रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिलता है।
आपको बता दें कि इस घड़ी को टाइटेनियम से बनाया गया है और यह दोहरी एलसीडी स्क्रीन के साथ आती है जो 46 मिली मीटर की है एवं इसका वजन मात्र 140 ग्राम है और इसकी कीमत की बात करें यह आपको 7,98,900 रुपए की कीमत में प्राप्त होती है।
Hublot Big Bang E UEFA Champions League
Hublot Big Bang E UEFA Champions League फुटबॉल प्रशंसकों के लिए है और यह माइक्रो ब्लास्टैड एवं पॉलिश किए हुए नीले सिरेमिक से बनी है और यह 30 मीटर तक की गहराई तक पानी का प्रतिरोध करती है।
2.01 इंच डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ लॉन्च होगी Itel Icon 3 Smartwatch, जानें फीचर्स और कीमत
आपको बता दें कि इस घड़ी की स्क्रीन की चौड़ाई 44 mm है और यह है स्नैपड्रैगन 4100 प्लस चिपसेट पर कार्य करती है एवं यह आपको 5,60,000 रुपए की कीमत में प्राप्त होती है।
Huawei Watch Ultimate Design
466×466 के रेजोल्यूशन के साथ 1.5 इंच की डिस्प्ले वाली यह स्मार्टवॉच हुआवेई कंपनी द्वारा बनाई गई है जिसमें 18 कैरेट का सोना और कई जगहों पर टाइटेनियम एलॉय का इस्तेमाल हुआ है और यह है वाटरप्रूफ भी है,
इसके अलावा इस स्मार्ट वॉच में आपको हार्ट रेट सेंसर तापमान सेंसर जायरोस्कोप बैरोमीटर सेंसर जैसे ऑप्शन मिलते हैं वही इसमें आपको 14 दिनों का बैटरी मैं कभी मिलता है और इसकी कीमत की बात करें तो यह आपको लगभग 2,84,475 की कीमत में प्राप्त होती है।
1.43 इंच की डिस्प्ले वाली इस स्मार्टवॉच की फीचर जान हो जाओगे हैरान, अभी जाने कीमत
Louis Vuitton Tambour Horizon Light Up
हमारी लिस्ट की है चौथी स्मार्टवॉच है जो आपको स्नैपड्रेगन वर 4100 चिपसेट के साथ मिलती है जिसमें 1GB रैम के साथ 8 जीबी स्टोरेज दी जाती है एवं इसमें आपको बेहतर क्वालिटी वाली स्वास्थ्य ट्रैकिंग सुविधा मिलती है वह इसकी स्क्रीन 390 * 390 के रेजोल्यूशन के साथ आती है और इसकी कीमत के रूप में आपको करीब 266000 का भुगतान करना होगा।
Montblanc Summit 3 Naruto
यह हमारी लिस्ट की आखिरी घड़ी है जो की 50 मीटर जल प्रतिरोध के साथ आती है और इसकी कीमत के रूप में आपको करीब 1,22,160 रुपए का भुगतान करना होता है और इसके अलावा इसमें आपको 1.8 इंच की गोलाकार डिस्प्ले मिलती है जिसमें 416416 का रेजोल्यूशन प्राप्त होता है साथ ही इसमें आपको स्नैपड्रेगन वेयर 4100 प्रोसेसर एवं 8GB स्टोरेज के साथ 1GB रैम मिलती है।