2.01 इंच डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ लॉन्च होगी Itel Icon 3 Smartwatch, जानें फीचर्स और कीमत
बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में एक नई स्मार्टवॉच आने वाली है जिसका नाम Itel Icon 3 Smartwatch है और इसे Itel Icon 2 Smartwatch के उत्तराधिकारी के रूप में लॉन्च किया जा रहा है तो,
चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और Itel Icon 3 Smartwatch Launch Date, और Specification, एवं Battery Backup के बारे में जानते हैं-
Itel Icon 3 Smartwatch Launch Date
इटेल की इस नई स्मार्ट वॉच की लॉन्च डेट की बात करें तो अभी तक कंपनी द्वारा इसकी लॉन्च डेट को लेकर ऑफिशल तारीख जारी नहीं की गई लेकिन यह संभावनाएं हैं कि इसे कुछ ही दिनों के अंदर भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
Itel Icon 3 Smartwatch की कीमत (अनुमानित)
बात करें इस न्यू अपकमिंग स्मार्टवॉच की कीमत तो यह स्मार्टवॉच हमें मार्केट में ₹1000 से लेकर ₹1500 के मध्य प्राप्त हो सकती है, हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया।
Itel Icon 3 Smartwatch के फीचर्स
- डिस्प्ले – 2.01
- ब्राइटनेस – 500 nits
- वॉच फेस – 150+
- ब्लूटूथ कॉलिंग – yez
- डायल पैड – yes
- स्पोर्ट मोड – 100 +
- आईपी रेटिंग – IP 68
- बैटरी बैकअप – up to 30 days
डिस्प्ले: प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार आपको इस स्मार्ट वॉच में 2.01 इंच की AMOLED डिस्प्ले प्राप्त होगी जिसमें 500 nits से की पीक ब्राइटनेस दी जाएगी और साथ ही इसमें 150 से अधिक वॉच फेस मिलेंगे।
बैटरी बैकअप: आपको बता दे कि इस स्मार्टवॉच में आपको एक बेहतरीन बैटरी बैकअप मिलेगा जिसमें कि यह स्मार्ट वॉच स्टैंडबाई मॉड पर 30 दिनों से अधिक का बैटरी बैकअप देगी, एवं सामान्य उपयोग के दौरान इसका बैटरी बैकअप पर 7 से 10 दिनों का हो सकता है।
सपोर्ट मोड: इस स्मार्ट वॉच के भारत मोड की बात करें तो इसमें आपको 100 से अधिक स्पोर्ट मोड प्राप्त होते हैं जिनकी सहायता ताकि आप अपने द्वारा दिन भर में की जाने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को जान सकते हैं।
आईपी रेटिंग: बात करें इस स्मार्ट वॉच की आईपी रेटिंग की तो ब्लूटूथ v5.3 टेक्नोलॉजी से लैस इस स्मार्ट वॉच में आपको ip68 की रेटिंग प्राप्त होती जो कि आपको इसे सामान्य पानी एवं धूल के प्रति काम करने में सक्षम बनाती है।
Itel Icon 3 Smartwatch के कंपीटीटर्स
चलिए अब इस स्मार्टवॉच के कंपीटीटर्स पर भी एक नजर डाल लेते है तो हमें मालूम चलता है कि भारतीय मार्केट में इसके कंपटीशन में Fast-track Revoltt FS1 Pro, Fire-Boltt Phoenixe Ultra, Boat Wave Elevate, जैसी स्मार्टवॉच उपलब्ध है।