TVS Ronin TD Special Edition: इतने सारे फीचर्स और ऐसा लुक की भूल जाएंगे Royal Enfield इस दिन हो रही लॉन्च, जाने पूरी डिटेल
TVS Ronin TD Special Edition: टीवीएस मोटर से लगातार बाजार में अपनी दाग को जमाने के लिए एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल को लांच कर रही है और अपनी इसी पकड़ को बनाए रखने एवं और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए यह कंपनी ने अपने सेंगमेंट की मजेदार बाइक टीवीएस रोनिन 225 को एक विशेष संस्करण के साथ लांच किया है।
जिसमें की कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं और साथ ही कुछ नए रंग विकल्प भी जोड़े हैं तो आईए जानते हैं इस बाइक के बारे में
TVS Ronin TD Features & New Updates
दोस्तों आपको इस बाइक के फीचर्स के बारे में बताएं तो इसमें हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी यूएसबी चार्जर वाइजर और एफ आई कर जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है और इसके साथ ही इसमें अन्य मानक फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
वहीं अगर बात करें इसके न्यू अपडेट के बारे में तो इस बाइक के निचले हिस्से को ब्लैक कलर किया गया है एवं हैंडल बेजल को ब्लैकआउट डिजाइन दिया गया है और यह बाइक साथ कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जिसकी कीमत एक्सेस शोरूम 1.73 लाख रखी गई है।
Features | TVS Ronin TD Special Edition |
---|---|
Fuel system q | Fuel injection |
Engine displacement | 225.9 cc |
Power | 20.1 bhp @ 7,750 rpm |
Brakes | Rear – 240 mm Front – 300mm |
Suspension | Upside dowm forks |
Instrument cluster | Fully digital |
Connectivity | TVS smart Xconnect, Bluetooth , smart phone connectivity |
Colour available | 7 option |
Fuel tank capacity | 14 liters |
TVS Ronin TD Engine, Suspension, & Brakes
वही इस बाइक को पावर देने के लिए इसमें 225.2 सीसी के सिंगल सिलेंडर का उपयोग किया गया है जो कि इस बाइक को 7750 आरपीएम पर 20.5 भाप की पावर प्रदान करता है एवं इसमें पांच गियर बॉक्स जोड़े गए हैं।
भैया अगर इसकी सुरक्षा फीचर्स की बात की जाए तो इसमें ब्रेकिंग के लिए आगे की ओर 300 म डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर 240 म ड्रम ब्रेक का उपयोग किया गया है इसके अलावा आपकी राइट को बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल बनाने के लिए आगे की तरफ आप साइड डाउन फ्रंट फोर्कस और पीछे की तरफ सात-स्टेप प्रीलोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन का उपयोग किया गया है।
Also Read: Royal Enfield Classic 350 EMI Plan: मिल रही ₹29999 में, ऑफर सीमित समय के लिए, जाने पूरी डील