15650 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Ulefone Armor 26 Ultra, अभी जाने सभी फीचर और कीमत
Ulefone Armor 26 Ultra Features: टेक कंपनी Ulefone ने हाल ही में शीर्ष स्तरीय हार्डवेयर वाला एक शानदार स्मार्टफोन Armor 26 Ultra लॉन्च किया है जिसमें आपको 200 MP का क्वॉड कैमरा सेटअप और 120 W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सुविधा प्राप्त होती और यह स्मार्टफोन 121 डेसीबल ताकि ध्वनि उत्पन्न कर सकता है।
इसके अलावा आपको बता दे कि यह स्मार्टफोन बहुत ही मजबूत क्वालिटी में बनाया गया है जिससे कि यह गिरने पर आसानी से खराब नहीं होता है तो चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स और कीमत को-
Ulefone Armor 26 Ultra के फीचर्स
Ulefone Armor 26 Ultra फोन के फीचर बात करें तो इसमें हमें 6.78 इंच की डिस्प्ले मीडियाटेक प्रोसेसर और 12 GB रैम के साथ 512 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है इसके अलावा इसमें आपको वॉकी टॉकी संस्करण भी प्राप्त होता, एवं इसमें आपको एक डुएल मोड मोबाइल और रेडियो सिस्टम भी मिलता है।
डिजाइन : इस फोन की डिजाइन की बात अरे तो आपको बता दें कि यह फोन बहुत ही मजबूत क्वालिटी में बनाया गया है ताकि यह गलती से गिरने पर जल्दी से खराब ना हो, इसके साथ ही इसमें एक बहुत ही अच्छा है लुक दिया गया है।
डिस्प्ले : Ulefone Armor 26 Ultra फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें हमे 6.78 इंच FHD+ IPS LCD की डिस्प्ले प्राप्त होती है और इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाता है।
Poco ने अपने इस 12 GB रैम वाले X6 5G फोन के Skyline Blue वेरिएंट को किया लॉन्च, जाने कीमत
प्रोसेसर एवं स्टोरेज : इस फोन को ऑपरेट करने के लिए Media Tek Dimensity 8020 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ हैजो की एक बेहतरीन प्रोसेसर है और इसमें डाटा को रखनाके लिए 12 GB रैम और 512 GB इंटरनल स्टोरेज का प्रबंध किया गया है एवं आप इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से आगे भी बढ़ा सकते हैं।
कैमरा क्वालिटी : Ulefone Armor 26 Ultra की कैमरा क्वालिटी की की बात हैतो इसमें आपको पीछेकी ओर एक क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 200 MP का मुख्य कैमरा 50 MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 64 MP का इंफ्रारेड सेंसर और 3.5 MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, इसके अलावा इसमें वीडियो कॉलिंग एवं सेल्फी के लिए एक सेल्फी कैमरा दिया गया है।
अब Vivo भी मार्केट में लॉन्च करेगा डबल डिस्प्ले वाला फोल्डेबल स्माटफोन, जाने क्या होंगे फीचर और कीमत
बैटरी बैकअप : Ulefone Armor 26 Ultra फोन की बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन में 15600 mAh का बैटरी बैकअप दिया गया है जो कि शायद ही अपने किसी फोन में अभी तक सुना होगा, एवं इसको चार्ज करने के लिए 120 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वायर के साथ और 33 W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Ulefone Armor 26 Ultra की कीमत
Ulefone Armor 26 Ultra फोन की कीमत की बात करें तो अभी तक इसकीकीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह फोन 13 मई से AliExpress के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और बहुत ही जल्द हमें इसकी अन्य विवरण प्राप्त हो जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए आप fistsight को Telegram, Facebook, Instagram और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक्नोलॉजी, ऑटो न्यूज या अन्य खबरों के लिए आप Fistsight पर भी विजिट कर सकते हैं।