Tech News | Upcoming Mobile: जैसा कि हम सभी ने देखा अप्रैल 2024 मोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा बीता है और काफी सारे नए मोबाइल इस समय के दौरान मार्केट में लॉन्च किए गए जिन्हें अच्छा रिस्पांस प्राप्त हुआ है।
और अब मई 2024 की शुरुआत हो रही है और पिछले महीने की तरह इस महीने भी काफी सारे मोबाइल फोन मार्केट में आने वाले है तो आईए जानते हैं की इस सप्ताह (29 अप्रैल से 6 मई) मार्केट में कौन-कौन से स्मार्टफोंस लॉन्च होंगे –
Upcoming Mobile Phone Launch In India In This Week
Vivo V30e
वीवो कंपनी (2 मई 2024) इंडिया में अपने न्यू स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है जिसमें की अल्ट्रा सलीम 3D कर्व्ड डिस्प्ले प्राप्त होगी, और Vivo V30e में आपको 50 MP का सेल्फी कैमरा 5500 mAh का बैटरी बैकअप और स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 1 का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाएगा।
इसके अलावा इस फोन में आपके पीछे की ओर 50 MP का सोनी आईएमएक्स 882 पोर्ट्रेट सेंसर प्राप्त होगा और यह फोन हमें मार्केट में वेलवेट रेड और सिल्क ब्लू कलर में प्राप्त होगा।
Vivo Y18
मई महीने में लांच होने होने जा रहा वीवो कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन Vivo Y18, जिसमें आपको 4GB रैम और Media Tek Helio G85 प्रोसेसर दिया जा सकता है, इसके अलावा इस फोन में आपको 6.56 इंच की डिस्प्ले और 50 MP का ड्यूल रियर कैमरा व 8 MP का सेल्फी कैमरा प्राप्त हो सकता है।
बात करें Vivo Y18 की लॉन्च डेट की तो 5000 mAh बैटरी और IP54 रेटिंग वाला यह फोन भारतीय मार्केट में 1 मई को लॉन्च हो सकता है और इसकी शुरुआती कीमत ₹8999 हो सकती है।
Vivo Y18e
वीवो का यह स्मार्टफोन भी भारतीय मार्केट में 1 मई को लॉन्च हो सकता है और इसकी शुरुआती कीमत बाजार में ₹7999 हो सकती है जिसमें आपको 6.56 इंच की 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और 13 MP के ड्यूल रियर कैमरा के साथ 5 MP का सेल्फी कैमरा प्राप्त हो सकता है।
इसके अलावा Vivo Y18e फोन में आपको 4GB रैम और Media Tek Helio G85 प्रोसेसर प्राप्त होगा और इस फोन को धूल एवं पानी से प्रोटेक्शन के लिए IP54 रेटिंग मिली है व इसका कुल वजन 185 ग्राम होगा।
Infinix GT 20 Pro 5G
Vivo कंपनी की Infinix कंपनी भी मई महीने के इस सप्ताह में अपने स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर सकती है जिसमें Media Tek Dimensity 8200 अल्टीमेट प्रोसेसर प्राप्त हो सकता है साथ ही इसमें 12 GB रैम दी जा सकती है।
इसके अलावा Infinix GT 20 Pro 5G फोन में आपको 108 MP का बैक कैमरा हुआ 32 MP का फ्रंट कैमरा मिल मिल सकता है और बात करें बैटरी बैकअप की तो इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी और 6.78 इंच की अमोलेड डिस्पले प्राप्त हो सकती है।
हमसे जुड़ने के लिए हमें Google News पर फॉलो जरूर करें