Vivo V30 Launch Date In India: 50MP कैमरा, 5000 mAh बैट्री एवं स्नैपड्रेगन प्रोसेसर वाला Vivo फोन, मार्केट में मचाएगा तबाही, जाने कीमत और लॉन्च डेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा कि हम जानते हैव वीवो कंपनी द्वारा हालही में v30 का विस्तार करते हुए दो नए स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में और यह फोन बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में आने वाले हैं और आज हम आपको इस सीरीज Vivo V30 के फोन के बारे में जानकारियां देंगे तो आईए जानते हैं इस फोन के बारे में –

Vivo V30 Launch Date In India

इस फोन की लॉन्च डेट की बात तो कंपनी द्वारा इसकी लॉन्च डेट कंफर्म करदी गई है और यह 7 मार्च 2024 को भारतीय मार्केट में आएगा।

Vivo V30 की कीमत

जानकारी के अनुसार Vivo V30 स्मार्टफोन की कीमत भारतीय मार्केट में करीब ₹40,000 हो सकती है। जिसमें आपको 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा।

Vivo V30 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

  • डिस्प्ले – 6.78 inch
  • प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
  • रैम – 8 GB, or 12 GB
  • स्टोरेज – 128 GB or 256 GB
  • फ्रंट कैमरा – 50 Mp
  • रियर कैमरा – 50 Mp, 50 Mp, 2 MP
  • नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G
  • बैटरी – 5000 mAh
  • चार्जर – 80 W
50MP कैमरा, 5000 mAh बैट्री एवं स्नैपड्रेगन प्रोसेसर वाला Vivo फोन, मार्केट में मचाएगा तबाही, जाने कीमत और लॉन्च डेट

डिस्प्ले : Vivo V30 के इस फोन में आपको 6.78 इंच की डिस्प्ले मिलती है जिसमें 2800x 1260px का रेजोल्यूशन और 2800 mits की ब्राइटनेस प्राप्त होती है ‌

रैम और स्टोरेज : वो के इस अपकमिंग फोन में आपको 8GB और 12gb के दो रैम ऑप्शन मिलेंगे, इसकेसाथ ही आपको 256बीबी के दो स्टोरेज ऑप्शन भी मिल सकते हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम एवं प्रोसेसर : इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen Gen का प्रोसेसर लगाया गया है साथी यह Android V14 पर आधारित है जिस्म का GPU लगाया गया है।

कैमरा : Vivo V30 फोन में आपके पीछे की ओर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP, 50 MP और 2 Mp के कमरे होंगे एवं सेल्फी के लम 50 Mp का सेल्फी होगा

बैटरी बैकअप : जानकारी के अनुसार इस फोन में आपको 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ USB Type C Port सी पोर्ट वाला एक फास्ट चार्ज होगा।

Read More:- 7 मार्च को भारत में लॉन्च होगा Vivo का 50MP कैमरा और 12GB रैम वाला फोन ,जाने सभी फीचर्स और कीमत

Leave a Comment