वीवो कंपनी मैं अपनी x100 सीरीज का विस्तार करते हुए इस सीरीज का एक बेहतरीन फोटोग्राफी, गेमिंग, लुक, चार्जिंग वाला स्मार्टफोन Vivo X100 Ultra मार्केट में लॉन्च किया है।
आपको बता दे कि Vivo X100 Ultra फोन में आपको 200 MP की कैमरा क्वालिटी 16GB की रैम और ip68 रेटिंग जैसे फीचर्स प्राप्त हो रहे हैं तो चलिए जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में-
Vivo X100 Ultra Price in India
वीवो कंपनी Vivo X100 Ultra फोन कीकीमत की बात की जाए तो आपको बताने की यह फोन अभी चीन के मार्केट मेंलॉन्च हुआ है और इसके तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जिसमें पहले वेरिएंट (12/256) की कीमत CNY 6499 यानी करीब ₹75100 है।
- Vivo X100 Ultra (12/256) – CNY 6499 / ₹75,100
इसके अलावा Vivo X100 Ultra के दूसरे वेरिएंट (16/512) की कीमत CNY 7299 जो भारतीय रूपयों में करीब ₹84200 होती है, और तीसरे वेरिएंट (16/1TB) की कीमत CNY 7999 है जो भारतीय रूपयों में करीब ₹92300 होती है।
- Vivo X100 Ultra 16/512) – CNY 7299 / ₹84,200
- Vivo X100 Ultra (16/1TB) – CNY 7999 / ₹92,300
Vivo X100 Ultra के शानदार फीचर्स
चलिए अब वीवो की X100 सीरीज के न्यू स्मार्टफोन Vivo X100 Ultra की डिस्प्ले, कैमरा क्वालिटी, प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज और बैटरी बैकअप जैसे फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Vivo X100 Ultra की डिस्प्ले
Vivo X100 Ultra फोन में 6.78 इंच की कर्व AMOLED LTPO डिस्प्ले दी गई है जिसमें आपको 3200×1440 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 300 nits से की ब्राइटनेस दी गई है।
Vivo X100 Ultra की कैमरा क्वालिटी
यदि आप फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का शौक रखते हैं तो आपको Vivo X100 Ultra फोन जरूर पसंद आने वाला है क्योंकि आपको इस फोन में पीछेकी ओर LED flashlight के साथ 200 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, और साथ ही आपको सामने की और सेल्फी, वीडियो कॉलिंग आदि के लिए 50 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम
आपको बता दें कि यह फोन Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है और इसमें आपको प्रोसेसर के रूप में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, और इसमें आपको आईआर ब्लास्टर, ब्लूटूथ 5.4, और वाई-फाई 7 कनेक्टिविटी के साथ इसके टॉप मॉडल में सैटेलाइट कनेक्टिविटी दी गई है।
Vivo X100 Ultra की रैम और स्टोरेज
Vivo X100 Ultra फोन की रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको अपना डाटा सुरक्षित रखने के लिए यह तीन अलग रैम और स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं।
Vivo X100 Ultra की बैटरी बैकअप
Vivo ने अपने इस पावरफुल स्मार्टफोन Vivo X100 Ultra में 5500 mAh का बैटरी बैकअप दिया है जो नॉन रिमूवेबल है और इसको चार्ज करने के लिए 80 W का वायर्ड फास्ट चार्जर और 30 W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
अधिक जानकारी के लिए आप fistsight को Telegram, Facebook, Instagram और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक्नोलॉजी, ऑटो न्यूज या अन्य खबरों के लिए आप Fistsight पर भी विजिट कर सकते हैं।