Volvo EX 90 Electric Car Launch Date In India: इस कार ने आते ही निकाल दी Nexon और Punch की हेकड़ी, कीमत है इतनी
साथियों आप सभी लग्जरी और शानदार कार निर्माता कंपनी Volvo के बारे में जानते ही होंगे जो कि अब तक बहुत ही शानदार गाड़ियों को मार्केट में ला चुकी है और अब इसने दुनिया भर में बढ़ते इलेक्ट्रिकल वाहनों की डिमांड को देखते हुए अपनी नई Volvo EX 90 Electric Car को मार्केट में पेश किया है जिसके बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं.
तो आईए जानते हैं Volvo EX 90 Electric Car के सभी फीचर्स एवं कीमत को-
Volvo EX 90 Electric Car Launch Date In India
साथियों वोल्वो कंपनी की (Volvo EX 90 Electric Car) के भारतीय मार्केट में रिलीज होने की अभी तक कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है परंतु जय हनुमान लगाए जा रहे हैं कि वर्ष 2024 के अंत या फिर वर्ष 2025 के शुरुआती महीना में यह कार भारतीय मार्केट में आ सकती है।
Volvo EX 90 Electric Car Price In India
वही बात करें Volvo EX 90 Electric Car की कीमत को लेकर तो प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार भारतीय मार्केट में इसकी कीमत करीब 1.5 करोड रुपए से शुरू हो सकती है।
Volvo EX 90 Electric Car Features, Specification
बात करें Volvo EX 90 Electric Car के फीचर्स की तो इसमें हमें 10.5 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले, ऑटो पुश बटन स्टार्ट, स्टीयरिंग डिस्प्ले, स्पीडोमीटर, सनरूफ, एलइडी लाइट लैंप जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं और इसके साथ ही इसमें हमें एयरबैग, पावर एसी, पावर विंडो, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग कैमरा, मेटल एलॉय व्हील, डिजिटल इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
Model name | Volvo EX 90 Electric Car |
Price in India | ₹1.5 corers |
Launch date in India | 2024 or 2025 |
Colour option | not known |
Speedometer | yes |
Reverse parking camera | yes |
Sunroof | yes |
Battery | 100 kWh Li-ion |
Range | 645 km |
Volvo EX 90 Electric Car Engine
बात करें (Volvo EX 90 Electric Car) के दमदार इंजन के बारे में तो प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार इसमें बहुत ही अच्छी क्वालिटी का इलेक्ट्रिकल मोटर इस्तेमाल किया गया है जो कि Volvo EX 90 Electric Car को करीब 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार प्रदान करेगा।
Volvo EX 90 Electric Car Battery And Charger
बात करें Volvo EX 90 Electric Car के बैटरी बैकअप और रेंज के बारे में तो जानकारी के अनुसार इस कार में 100kWh की लिथियम और बैटरी का उपयोग किया गया है जिसकी मदद से एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह कार 645 किलोमीटर तक की लंबी रेंज को कवर करने में एक सक्षम होगी।
Also Read :- लग्जरी फीचर्स के साथ Skoda की इस कार ने उड़ाई BMW की रातों की नींद, कीमत इतनी