जैसा कि हम जानते हैं वर्तमानमें 5G नेटवर्क वाले स्मार्टफोन की डिमांड बहुत तेजी के साथ बढ़ रही है और हर कोई अब एक 5G फोन लेना चाहता है और यदि आप भी उन्हीं लोगों में से एक है तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है
जिसके अनुसार रियलमी कंपनी बहुत ही जल्द अपने एक नए 5G फोन Redmi Note 13R Pro 5G को भारतीयमार्केट में शामिल करने जा रही है तो आईए जानते हैं इसके सभी फीचर्स और कीमत को-
रेडमी कंपनी के Redmi Note 13R Pro 5G फोन की भारतीयमार्केट में लॉन्च डेट की बात की जाए तो अभी कंपनी ने ऑफिशियल रूप से इसकी लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की लेकिन सोशल मीडिया में उपलब्ध दावा के अनुसार यह 25 अप्रैल 2024 को लॉन्च हो सकता है।
किफायती कीमत (संभावित)
जहां तक बात है Redmi Note 13R Pro 5G फोन की कीमत की तो उपलब्ध जानकारी के अनुसार इसकी कीमत भारतीय मार्केट में 23,690 रुपए हो सकती है, परंतु आपको बता दे कि अभी कंपनी ने कीमतों की पुष्टि नहीं की।
इस स्मार्टफोन के कुछ शानदार फीचर्स
- डिस्प्ले – 6.67 inch
- स्टोरेज – 256 GB
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Android V13
- रैम – 12 GB
- प्रोसेसर – MediaTek Helio 6080 MT6833
- फ्रंट कैमरा – 16 MP
- रियर कैमरा – 100 MP, 2 MP
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G
- बैटरी – 5000 mAh
डिस्प्ले : Redmi Note 13R Pro 5G फोन में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले देगा जिसमें आपको 1080×2400 का रेजोल्यूशन और 395ppi की पिक्सल डेंसिटी के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट हुआ Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन मिलेगा।
प्रोसेसर : इस फोन में आपको मीडियाटेक का एक लेटेस्ट प्रोसेसर मिलेगा जिसका नाम MediaTek Helio 6080 MT6833 है और इसके अलावा इसमें आपको Mali-G57 MC2 का ग्राफिक्स कार्ड दिया जाएगा और आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन Android V13 पर आधारित है।
रैम और स्टोरेज: Redmi Note 13R Pro 5G फोन में आपको 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 12GB रैम की व्यवस्था की गई है लेकिन आपको बता दें कि आप इस फोन की में उपलब्ध स्टोरेज को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं।
बैटरी : आइसो 5G फोन में कंपनी द्वारा 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी दी जा रही है जिसमें कि आपके करीब 10 घंटे से अधिक का बैकअप मिलेगा और इसको चार्ज करने के लिए 33w का USB Type C Port का चार्ज दिया जा रहा है।
Redmi Note 13R Pro 5G के कंपीटीटर्स
बात करें Redmi Note 13R Pro 5G फोन के कंपीटीटर्स की की तो इस पर उपलब्ध फीचर्स के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन Samsung Galaxy A55, Oppo F21 Pro 5G, Vivo V21 5G, Oppo F21s Pro फोन्स कै साथ मुकाबला करने वाले हैं